Jabalpur. जबलपुर में भी दिल्ली जैसा कांड हुआ है जिसमें एक मेडिकल छात्रा को ट्रक ने 50 मीटर तक घसीटा। हादसे में छात्रा की मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि ट्रक के नीचे छात्रा के फंसे होने का पता चलने पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक की गति और बढ़ा दी। छात्रा अपने सहपाठी छात्र के साथ बाइक पर सवार थी। ट्रक की टक्कर लगने पर छात्र काफी दूर जा गिरा जिसके सिर में गंभीर चोट आई है। घायल छात्र को मेडिकल के न्यूरालॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया।
मेडिकल में पुलिस बल तैनात
इस घटना का पता लगते ही मेडिकल छात्र मौके पर इकट्ठा हो गए। किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए मेडिकल में पुलिस बल तैनात किया गया है। मेडिकल छात्रा के शव को देर रात मर्चुरी में रखवा दिया गया। जिसका परिजनों की मौजूदगी में पीएम कराया जाएगा।
एमबीबीएस थर्ड ईयर की थी छात्रा
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि शहडोल निवासी रूबी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्र थी। वह बुधवार की रात रीवा निवासी सौरभ ओझा के साथ तिलवारा घाट की ओर गई थी। रात करीब 10 बजे दोनों बाइक पर सवार थे और मेडिकल लौट रहे थे। तभी भेड़ाघाट बायपास चौराहे से तिलवारा की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर बाइक ट्रक की चपेट में आ गए। इस दौरान सौरभ दूर जा गिरा। वहीं रूबी ट्रक में फंसकर 50 मीटर तक घिसटती रही। उसका खून और मांस के लोथड़े सड़क पर फैले मिले हैं।
ये भी पढ़ें
पुलिस ने कराई नाकाबंदी
फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में नाकेबंदी भी कराई। लेकिन ट्रक चालक को पकड़ा नहीं जा सका। हादसे की खबर लगते ही मेडिकल कॉलेज के तमाम अधिकारी, डॉक्टर और कर्मचारी घटनास्थल भी पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि हादसा 14 चका ट्रक से हुआ है। फिलहाल पुलिस ट्रक और ट्रक ड्राइवर की तलाश में है।