नवनीत त्रिवेदी, Jhabua. झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र की रंभापुर चौकी के पिपलखूंटा चौराहे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि 3 लोगों की मौके ही पर मौत हो गई जबकि एक गर्भवती महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीण घटना का विरोध करने के लिए सड़क पर ही बैठ गए। देखते ही देखते ही लंबा जाम लग गया। स्थिति बिगड़ती देख आसपास से भी पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। आक्रोशित लोग मौके पर SP और कलेक्टर को बुलाने पर अड़े। लोगों का आरोप है कि लंबे समय से रोड बनाने की जा रही है लेकिन प्रशासन अनसुनी कर रहा है। इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार पथरान में ग्रामीण, काकनवानी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौर, मदरानी चौकी प्रभारी रुकमणी अहिरवार सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सिंगल पट्टी रोड के कारण कई हादसे
बताया जा रहा है कि सिंगल पट्टी रोड के कारण इस मार्ग पर इस तरह के दर्दनाक हादसे आए दिन होते रहते हैं। क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से इस रोड को दो पट्टी रोड किए जाने की मांग की जा रही है लेकिन अब तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। 6 माह के भीतर ही यहां पर इस तरह के हादसों में 2 लोग जान गंवा चुके हैं। लगातार इस रोड को दो पट्टी करने की मांग की जा रही है। कुछ समय पहले यहां आये प्रभारी मंत्री को भी इस संबंध में आवेदन दिया गया था।
ओवरलोडिंग भी वजह
मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां बड़ी संख्या में ट्रकों से माल का आवागमन होता है। साथ ही आसपास खदाने होने से डम्पर भी बड़ी संख्या में यहां से गुजरते हैं । इन वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग के साथ अंधाधुंध गति से वाहन चलाये जाते हैं, जिससे आये दिन यहां खतरा मंडराता रहता है।