दमोह में विवाह के पूर्व किया गया जागेश्वरनाथ महादेव को हल्दी का उबटन, वैवाहिक कार्यक्रम की शुरूआत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में विवाह के पूर्व किया गया जागेश्वरनाथ महादेव को हल्दी का उबटन, वैवाहिक कार्यक्रम की शुरूआत

Damoh. बुंदेलखंड के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में भगवान जागेश्वरनाथ महादेव के वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं, उन्हें हल्दी का उबटन लगाया गया है और महाशिवरात्रि पर धूमधाम से भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा। पर्व पर लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। हर दिन बड़ी संख्या में कावड़ यात्री पैदल चलकर बांदकपुर धाम पहुंच रहे हैं।



शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं, शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को नदियों का जल अर्पण करने के लिए कांवड़ यात्राएं जारी हैं। लंबी पैदल यात्रा करने के बाद भी श्रद्धालुओं चेहरों पर कोई थकान नहीं दिख रही। बम भोले के नारों से रास्ते गूंज रहे हैं।



वैवाहिक कार्यक्रम शुरू




बांदकपुर धाम में पहुंच चुके भक्त भगवान भोलेनाथ के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं और उन्हें हल्दी का उबटन लगा रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर बांदकपुर में लाखों लोग एक साथ भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करेंगे। अनेक लोगों के द्वारा भक्तों की व्यवस्थाओं के लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में बेकाबू हालात, पं. मिश्रा का रुद्राक्ष ना बांटने का ऐलान, अब तक दो महिलाएं और एक बच्चे की मौत



  • 2 दिन पहले से ही भक्तों ने बांदकपुर में अपना डेरा लिया है। भीड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे भगवान भोलेनाथ की बारात में शामिल होने के लिए यह बाराती पहले से पहुंच चुके हैं। महाशिवरात्रि पर्व के 2 दिन पहले से माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की वैवाहिक क्रियाएं भी संपन्न हो गई हैं। उधर माता पार्वती की भी इसी तरह की वैवाहिक क्रिया चल रही है। कल माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का विवाह होगा जिसके गवाह लाखों लोग बनेंगे।



    लोग कर रहे खाने पीने का इंतजाम




    कई किलोमीटर पैदल चलकर भगवान जागेश्वर नाथ धाम को जल अर्पण करने के लिए पहुंच रहे लोगों के लिए जिले में लोग खाने पीने की प्रबंध कर रहे हैं। जिले के जिस भी क्षेत्र से लोग बांदकपुर के लिए निकल रहे हैं उसी क्षेत्र के लोग उनकी व्यवस्था कर रहे हैं। दमोह जिले में चारों तरफ से आने वाले भक्तों के लिए बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।


    दमोह न्यूज़ लाखों लोगों की उमड़ेगी भीड़ Damoh News महादेव को लगा हल्दी उबटन बांदकपुर महाराज के विवाह की तैयारियां a crowd of lakhs of people will gather Mahadev felt turmeric boil Preparations for the marriage of Bandakpur Maharaj