Damoh. मध्यप्रदेश के दमोह में बुधवार, 19 अप्रैल की रात कथित गोकशी के मामले को लेकर दो समुदायों में मारपीट हो गई। जिसके बाद दमोह के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रातभर हंगामा चलता रहा। इस बवाल पर काबू पाने के लिए कई थानों की पुलिस को तैनात करना पड़ा। इस हंगामे के बीच हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें कहा गया कि पुलिस की मिलीभगत से शहर में गोकशी का काम चल रहा है।
दोनों तरफ से हुई जमकर नारेबाजी
बताया जा रहा है कि दमोह रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग एक गाय को खींचकर ले जा रहे थे जिसे देखकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका। इस दौरान पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई है और फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसके बाद दोनों तरफों से धार्मिक नारेबाजी होने लगी। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने कोतवाली थाने के बाहर तो कुछ लोगों ने थाना परिसर के अंदर जाकर हंगामा किया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए जिलेभर से पुलिस बुलाई गई और नूलकर मैदान में उतारी गई। बुधवार, 19 अप्रैल शाम में शुरू हुआ हंगामा रातभर चलता रहा।
ये भी पढ़ें...
हिंदूवादी संगठन ने दी चेतावनी
हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण शहर में गोकशी का काम चल रहा है। इलाके में कसाई गुंडागर्दी कर रहे हैं। इतना ही नहीं हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि कसाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आगे हालात और बिगड़ेंगे। उधर, इस मामले में पुलिस का भी बयान सामने आया है। जिले के एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह ने दो पक्षों के बीच विवाद की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।