ग्वालियर. पेड़ के नीचे बैठकर छांव ले रहे दो किसानों की बिजली का करंट लग जाने असामयिक मौत हो गई। घटना जिले के डबरा तहसील क्षेत्र में घटित हुई ।
11केवी का तार टूटा
बताया जा रहा है कि यह दोनों के साथ नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे तभी अचानक 11 केवी का तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के भितरवार थाना इलाके के गोहिंदा गांव की बताई जा रही है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भितरवार थाना इलाके के गोविंदा गांव में 2 किसान पेड़ के नीचे बैठे थे तभी अचानक 11 केवी का तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया, इससे दोनों किसान बुरी तरह झुलस गये। घायल अवस्था में दोनों किसानों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने किया हंगामा
किसानों की मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में एकत्र हो गए उन्होंने और मृतकों के परिवारजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। उनका आरोप है कि लगातार बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है।खेतों में बिजली के तार झूल रहे हैं और इसकी शिकायत व कई बार कर चुके हैं लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया हंगामे को पुलिस अफसरों ने समझा बुझाकर शांत कराया। उसके बाद दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।