ग्वालियर में एक साथ सड़क पर दौड़ीं सिंधिया परिवार की दो पीढ़ियां, मैराथन के साथ खुली जीप में सवार होकर निकलीं महिमा चौधरी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में एक साथ सड़क पर दौड़ीं सिंधिया परिवार की दो पीढ़ियां, मैराथन के साथ खुली जीप में सवार होकर निकलीं महिमा चौधरी

देव श्रीमाली,GWALIOR . दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की जन्म जयंती है। इस मौके पर उनकी स्मृति में ग्वालियर चंबल संभाग में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज (10 मार्च) ग्वालियर में माधव राव सिंधिया मैराथन का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,सांसद विवेक नारायण शेजवलकर  सिने अभिनेत्री महिमा चौधरी ने भी मौजूद रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।



मेला मैदान से शुरू हुई मैराथन



पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर आज (10 मार्च) सुबह 6.30 बजे से मेला परिसर से मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में महिला और पुरूष धावक शामिल हुए। यह मैराथन मेले से गोला का मंदिर, हजीरा, किलागेट, फूलबाग, नदीगेट, पुरानी हाईकोर्ट होते हुए एमएलबी कॉलेज पर समाप्त हुई। बीजेपी द्वारा आयोजित इन महिला और पुरुष मैराथन का शुभारंभ ग्वालियर व्यापार मेला के मुख्य द्वार से किया गया। मैराथन को हरी झंडी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सिने तारिका महिमा चौधरी ने दिखाई। पुरुष एवं महिला मैराथन मे आधे घंटे का अंतराल रहा। पुरुष वर्ग की दौड़ मेला मुख्य द्वार से शुरू होकर एमएलबी कॉलेज पर खत्म हुई। 



अलीगढ़ की सोनम और भोपाल के उपेंद्र रहे विजेता



इस राष्ट्रीय मैराथन में समापन के बाद जो परिणाम घोषित हुए, उनमें महिला वर्ग में अलीगढ़ की सोनम चौधरी और पुरुष वर्ग में भोपाल के उपेंद्र पाल ने मैराथन जीती। इन्हें और अनेक विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए। इसमे पुरुष और महिला सीनियर वर्ग मे होने वाली इस राष्ट्रीय मैराथन में प्रथम पुरस्कार 51000, द्वितीय को 31000, तृतीय को 21000 रुपए दिए गए। इसके अलावा चौथे से लेकर 20वें स्थान पर आने दोनों वर्ग के धावकों को आकर्षक नगद पुरस्कार दिए गए।



सिंधिया पिता- पुत्र ने भी लगाई दौड़



इस मैराथन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया पूरे समय न केवल मौजूद रहे बल्कि दोनों ने बीच-बीच मे दौड़ लगाकर धावकों का उत्साहवर्धन भी किया। इन दोनों ने भी अपनी दौड़ पूरी की। 



ये खबर भी पढ़िए...








खुली जीप पर चलीं अभिनेत्री महिमा चौधरी



इस मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाने के बाद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल  बॉलीबुड अभिनेत्री महिमा चौधरी खुली जीप में सवार होकर चल रहीं थीं और धावकों को प्रोत्साहित कर रहीं थीं। मैराथन के दौरान धावकों का लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा और तालियां बजाकर स्वागत किया। 



मंत्री ने दंडवत की तो अवाक रह गईं महिमा



इस मैराथन का समापन एमएलबी कॉलेज परिसर में हुआ।  इस समापन अवसर पर मंच पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने जमीन पर लेटकर दंडवत होकर प्रणाम किया। इसपर सिंधिया मुस्कराए और फिर उठाकर उन्हें गले लगा लिया, लेकिन अभिवादन का यह तरीका देख पास ही खड़ी महिमा चौधरी पहले तो एकदम आवक हो गईं फिर मंद-मंद मुस्कराने लगीं।



शाम को छत्री परिसर में पुष्पांजलि सभा एवं भजन संध्या



शाम को छत्री परिसर में पुष्पांजलि सभा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य मंत्रियों के साथ शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार उपस्थित रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में माधवराव की बेटी चित्रांगदा भी ससुराल पक्ष के साथ मौजूद रहेंगी। छत्री परिसर में सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों से मुलाकात करेंगे।      



आज दोपहर 12:45 बजे आएंगे सीएम



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12बजकर 45 मिनट पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद हेलिकाप्टर द्वारा शिवपुरी प्रस्थान करेंगे। शिवपुरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 5 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर आएंगे। शाम 6 बजे ग्वालियर में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7 बजकर 20 मिनट आगरा रवाना होंगे।



शाम को होगी भजन संध्या



स्व माधव राव सिंधिया की जयंती पर उनकी छत्री पर शाम को पुष्पांजलि और भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के मंत्री व शहर के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व दोपहर में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 टाइगरों को छोड़गे। गौरतलब है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। माधव नेशनल पार्क में 1990- 91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे, लेकिन अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था। अब माधव नेशनल पार्क एक बार फिर से बाघों से आबाद होने जा रहा है। टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां कुल पांच बाघों को बसाए जाने की योजना है। पहले चरण में यहां तीन बाघों को शिफ्ट किया जाएगा।




MP News एमपी न्यूज Madhavrao Scindia माधवराव सिंधिया Madhavrao Scindia birthday two generations of Scindia family ran in Gwalior माधवराव सिंधिया जन्मदिन ग्वालियर में दौड़ी सिंधिया परिवार की दो पीढ़ी