Jabalpur. जबलपुर में सनातन धर्म के ध्वजवाहक नव प्रतिष्ठित द्वारका शारदा और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शंकराचार्य बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। शंकराचार्य द्वय के स्वागत और सम्मान में शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो दमोहनाका क्षेत्र से प्रारंभ हुई। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया गया।
शहीद स्मारक में हुई धर्मसभा
शंकराचार्य द्वय की स्वागत यात्रा शहीद स्मारक में विराट धर्मसभा में बदल गई। इस धर्मसभा में जहां दोनो महान विभूतियों ने अपना उद्बोधन दिया और धर्म की सदैव डोर पकड़े रहने की शिक्षा धर्मालु जनता को दी।
जनप्रतिनिधियों ने भी किया स्वागत
धर्म की मुख्य ध्वजा थामने के बाद पहली बार शहर पधारे जगदगुरूओं के स्वागत में जनप्रतिनिधि भी उमड़े। शहर के लगभग-लगभग सभी जनप्रतिनिधियों ने महानुभावों का न केवल स्वागत किया बल्कि उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया।