Indore. आबकारी विभाग के दो अफसर सस्पेंड, दो लाख के बिल का था विवाद

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
Indore. आबकारी विभाग के दो अफसर सस्पेंड, दो लाख के बिल का था विवाद

Indore. संभागायुक्त ने आबकारी विभाग के दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों अफसर पिछले दिनों एक होटल में बिल नहीं चुकाने के चलते विवादों  में आए थे।

सस्पेंड अफसरों का नाम धर्मेंद्र भदौरिया और संतोष सिंह कुशवाह है। दोनों जिला सहायक आबकारी अधिकारी हैं। कुछ दिनों पहले भदौरिया ने शहर के एक बड़े होटल में निजी पार्टी की थी, बाद में उसका करीब दो लाख रुेपए का बिल चुकाने से इंकार कर दिया था। विवाद बढ़ने पर एक अफसर का बेटा प्रबंधन को धमकाने पहुंच गया था। बिल नहीं भरने के मामले में कुशवाह ने भी भदौरिया को सहयोग किया था। होटल  प्रबंधन ने कलेक्टर को मामले की शिकायत की थी। कलेक्टर ने जांच करवाई तो सारे तथ्य सही पाए गए।  उसके बाद कलेक्टर ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा को सिफारिश की थी।  उसी के चलते कमिश्नर ने दोनों को सस्पेंड कर दिया।



निर्वाचन में अटैच कर दिया था



कार्रवाई से बचने के लिए दोनों अफसरों ने काफी कोशिश कीं। इनमें कुशवाह को तो कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यालय में  अटैच कर दिया था, जबकि भदौरिया के लिए भोपाल से आबकारी कमिश्नर ने ऑफिस अटैच के आदेश निकाल दिए थे हालांकि कलेक्टर ने बाद में भदौरिया को भी निर्वाचन कार्यालय में अटैच कर दिया था।  


Indore Excise Department आबकारी विभाग Dharmendra SUSPEND pawan sharma bhadauriya santosh kushwah manish singh धर्मेंद्र भदौरिया संतोष कुशवाह संस्पेंड