दमोह में जमीन विवाद पर दो लोगों की फायरिंग में मौत, घर में घुसकर चलाई कई राउंड गोलियां, घटना से इलाके में तनाव

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में जमीन विवाद पर दो लोगों की फायरिंग में मौत, घर में घुसकर चलाई कई राउंड गोलियां, घटना से इलाके में तनाव

Damoh. दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के हिनौता घाट गांव में जमीनी विवाद के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने शुक्ला परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें सामने आए दो सगे भाइयों की गोली लगने से मौत हो गई है। घायल अवस्था में दोनो बुजुर्गों को पथरिया से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि विवाद 3 एकड़ जमीन का था। 



घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। हमले में घायल हुए हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि मैंने वर्ष 2021 में 3 एकड़ जमीन खरीदी थी, तभी से आरोपियों से विवाद चल रहा है। एक साल पहले मुझे झूठे 307 के मामले में फंसाया था, लेकिन जब हमने सीबीआई जांच की मांग की तो उसके बाद मामला जांच में चला गया और मुझे जमानत मिल गई। इसलिए हम जेल नहीं जा पाए। इसी बात से आरोपी हमेशा झगड़ने का प्रयास करते थे। आज आरोपियों के खेत में फसल की थ्रेसिंग थी। मेरे खेत से होकर ही उनके खेत में जाने का रास्ता है, इसलिए मैंने अपने खेत से उनका ट्रैक्टर निकालने के लिए मना कर दिया, क्योंकि मेरा उनसे विवाद चल रहा है। 




  • ये भी पढ़ें 


  • प्रदेश के पंचायत सचिव बोले- 5 महीने से नहीं पगार, बंद करो ये अत्याचार, सपरिवार बैठेंगे धरने पर



  • इसके बाद आरोपी जाहर सिंह, उम्मेद सिंह, माखन सिंह, अर्जुन सिंह हथियार लेकर मेरे घर पहुंचे और गोलियां चलाना शुरू कर दिया। मेरे पिता बद्री शुक्ला 68 और बड़े पिताजी रामसेवक शुक्ला 65 घर के बाहर थे। आरोपियों ने गोलियां चलाई जो उन दोनों को लगी, जिससे दोनों जमीन पर गिर गए। इसके बाद मैं दौड़कर अपने घर के भीतर गया और लाइसेंसी बंदूक निकाल कर मैंने दो हवाई फायर किए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। इसके बाद हम लोग अपने पिता और बड़े पिता को लेकर  स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।



    दूसरे बेटे मुकेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी हमेशा ही उन्हें परेशान करते थे। आज घर में आकर उन्होंने हमला किया जिसमें मेरे पिता और बड़े पिता की मौत हो गई है। एसपी राकेश कुमार सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया की एएसपी और पथरिया थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंच गए है जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में सुईपटक सन्नाटा है, केवल पुलिस की गाड़ियां ही रास्तों पर निकलती दिखाई दे रही हैं। वहीं पुलिस के पहरे में ही मृतकों का अंतिम संस्कार भी कराया गया। 


    Damoh Crime News दमोह क्राइम न्यूज़ Two people died in firing case of land dispute killed by entering the house दो लोगों की फायरिंग में मौत जमीं विवाद का मामला घर में घुसकर ली जान