विधवा पेंशन की मांग के लिए कलेक्टोरेट पहुंची दो पत्नियां, कलेक्टर पहले पूछते रहे किसकी शादी पहले हुई, फिर दिए जांच के आदेश

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
विधवा पेंशन की मांग के लिए कलेक्टोरेट पहुंची दो पत्नियां, कलेक्टर पहले पूछते रहे किसकी शादी पहले हुई, फिर दिए जांच के आदेश

संजय गुप्ता, INDORE.  मध्यप्रदेशशासन ने विधवाओं के लिए पेंशन योजना लागू की हुई है। इसी पेंशन को लेकर इंदौर कलेक्टोरेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अजीब वाक्या देखने को मिला। जब मृत पति की पेंशन मांगने के लिए एक नहीं बल्कि दो पत्नियां एक साथ पहुंच गई। दोनों पत्नियों ने खुद को पहली पत्नी बताते हुए विधवा पेंशन पर अपना अधिकार जताया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी काफी देर तक दोनों ही आवेदकों से सवाल पूछते रहे, एक ने कहा मेरी शादी इनसे पहले 1999 में हुई तो दूसरे ने कुछ और कहा। फिर एक महिला ने आरोप लगाया यह तो पहले मुझे भाभी बोलती थी यानि मेरे पति इसके भैया था बाद में शादी कर ली। आखिरकार कलेक्टर ने मामले को सुलझता नहीं देख अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा ताकि विधवा पेंशन की वास्तविक हकदार को राशि मिल सके।



पति की सात माह पहले हो चुकी मौत



पहली पत्नी पूर्णिमा पाल से मृतक राज नारायण पाल ने इंदौर में रहकर प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह होने के बाद उनका एक 22 साल का बच्चा भी है। सात माह पहले राजनारायण पालकी गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई। इसके बाद पूर्णिमा पाल अपने बच्चे के साथ राजेंद्र नगर इलाके में ही रहती है, लेकिन मंगलवार को जनसुनवाई में जब पूर्णिमा पाल अपने मृत पति की पेंशन के लिए पहुंची तो वहीं कलेक्टर के सामने उसकी दूसरी पत्नी भी पेंशन के लिए पहुंच गई। इसके बाद दोनों की बातें कलेक्टर ने सुनी और उसका निराकरण करने के अधिकारियों को आदेश दिए।




  • ये भी पढ़ें...


  • इंदौर में भ्रष्टाचार के मामले में जोनल अधिकारी निलंबित, कांग्रेस ने उजागर किया था मामला; आरोपः काम के बाद जारी किया टेंडर



  • इलाहाबाद में परिवार ने करा दी दूसरी शादी



    राज नारायण पाल निवासी बाणगंगा पेंटिंग का काम करते थे और उन्होंने इंदौर में रहते हुए राजेंद्र नगर की महिला से प्रेम विवाह रचा लिया। शादी के कुछ साल बाद दादा की मौत पर राजनारायण इलाहाबाद गए, वहां परिजनों ने उनकी शादी करा दी। राजनारायण ने भी परिवार के दबाव में कुछ नहीं कहा और शादी कर ली। उनकी मौत के बाद दोनों के बीच पेशन को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में जिला कलेक्टर भी पूरा मामला सुनने के बाद किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सके और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।


    Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Indore collector Dr. Ilaiyaraaja T Indore jan sunwai widhva pension scheme unique case in jan sunwai इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी इंदौर में जनसुनवाई विधवा पेंशन योजना जनसुनवाई में पहुंचा अनोखा मामला