ग्वालियर में राज्य कर्मचारी बीमा संगठन का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, मातृत्व अवकाश का पैसा रिलीज करने के बदले मांगे थे रुपए

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में राज्य कर्मचारी बीमा संगठन का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, मातृत्व अवकाश का पैसा रिलीज करने के बदले मांगे थे रुपए

देव श्रीमाली, GWALIOR. एक महिला कर्मचारी से मातृत्व अवकाश के पचास हजार रुपये लेने के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए राज्य कर्मचारी बीमा संगठन के एक उच्च श्रेणी लिपिक को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।



पहले रिश्वत की बातचीत को कराया टेप



लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र ऋषिश्वर ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में संविदा कर्मचारी के पद पर पदस्थ महिला द्वारा 20 फरवरी को शिकायत की गई थी कि उसके मातृत्व अवकाश के रुके हुए ₹ 50,000 के भुगतान के लिए राज्य कर्मचारी बीमा निगम के एक यूडीसी शुभम गुप्ता द्वारा उससे ₹ 5000 की मांग की जा रही है । तमाम प्रयासों के बावजूद वह बगैर रिश्वत लिए पैसे रिलीज करने को राजी नही है। इस शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा शुभम गुप्ता द्वारा की गई डिमांड और फरियादी से हुई बातचीत को टेप कराया गया। 



ये भी पढ़ें...



ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोर्ट से लेकर सड़क तक घेरने की तैयारी, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने संभाला मोर्चा



ऑफिस में ही ले ली रिश्वत



लोकायुक्त टीम द्वारा आज महिला कर्मचारी को विशेष केमिकल लगे रुपये देकर फालका बाजार स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालय भेजा गया और दल के सदस्य ऑफिस के आसपास तैनात हो गए। महिला ने जैसे ही आरोपी कर्मचारी शुभम गुप्ता को केमिकल लगे हुए नोट दिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। जब उसके हाथ धुलाई गए तो केमिकल के साथ हाथ रंग गए। कायुक्त ने पकड़े गए कर्मचारी के विरुद्ध  भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है


मातृत्व अवकाश के एवज में मांगे रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार मध्यप्रदेश लोकायुक्त कार्यालय राज्य कर्मचारी बीमा संगठन demanded money of maternity leave arrested taking bribe Madhya Pradesh Lokayukta Office State Employees Insurance Organization
Advertisment