तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद दुनियाभर से लोगों के कई बयान सामने आ रहे हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर और मुनव्वर राणा ने भी तालिबान को लेकर विवादित बयान दिए हैं। इस पर उज्जैन के आव्हान अखाड़े के संत अतुलेशानंद सरस्वती ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें अफगानिस्तान जाने को कहा है।
अतुलेशानंद सरस्वती का बयान
अतुलेशानंद सरस्वती ने कहा कि अफगानिस्तान में चल रहे तालिबान के कब्जे को कुछ लोग सही बता रहे हैं और अफगानिस्तान के सियासी रंग से भारत को रंगने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही कहा कि तालिबान का समर्थन करने वाले ऐसे सभी लोगों को अफगानिस्तान और पाकिस्तान भेज देना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले तालिबान समर्थक यदि भारत में रहने से डरते हैं तो वह अफगानिस्तान जा रही खाली फ्लाइट से वहां चले जाए, तालिबान वहां आपकी सेवा में मौजूद हैं।
मुनव्वर राणा का विवादित बयान
जाने माने शायर मुनव्वर राणा ने हाल ही में तालिबान के पक्ष में कहा था कि तालिबान के बारे में बहुत जल्दी राय बनाई जा रही है, 20 साल में कई देशों की फौज ने उनपर बम गिराए हैं। आज जो हो रहा है वह उस ही का नतीजा है। स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर हिंदुत्व टेरर से जोड़कर तालिबान टेरर के बारे में बताया।