उज्जैन में मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बुजुर्ग कर रहे थे दोस्त से बात, फोन ब्लास्ट, गर्दन से सीने तक का हिस्सा उड़ा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
उज्जैन में मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बुजुर्ग कर रहे थे दोस्त से बात, फोन ब्लास्ट, गर्दन से सीने तक का हिस्सा उड़ा

UJJAIN. उज्जैन में एक बुजुर्ग को फोन चार्ज करते समय बात करना भारी पड़ गया। मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बात करने के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। दरअसल जिले के बड़नगर तहसील क्षेत्र में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने घर में फोन चार्जिंग पर लगाया था। चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बुजुर्ग अपने दोस्त से बात कर रहे थे। इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हुआ। इस वजह से उनके सिर से लेकर सीने तक टुकड़े हो गए और उनकी मौत हो गई।



सिर से लेकर सीने तक के उड़े चीथड़े 



जानकारी के मुताबिक दयाराम बारोड़ अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ गमी के कार्यक्रम में इंदौर जाने वाला था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उनके लिए भी इंदौर का टिकट ले लिया था। लेकिन दोनों की आपस में कोई बात नहीं हुई थी। इसलिए दिनेश ने दयाराम को इंदौर चलने के लिए कॉल लगाया। शुरुआत में रिंग हुई, लेकिन उसके बाद दयाराम का मोबाइल फोन अचानक कवेरज से बाहर हो गया था। दोपहर तक कोई जवाब नहीं आने पर दिनेश उसके पास पहुंच गया। वहां पहुंचकर दिनेश ने देखा कि दयाराम की मौत हो गई है। उनके शरीर पर गले से सीने तक और हाथ मे चोट के निशान मिले। दिनेश ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।



ये खबर भी पढ़िए...






खेत पर बने कमरे में अकेले रहते थे बुजुर्ग



जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि फोन ब्लास्ट हुआ है। घटनास्थल पर ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त मिला है। बिजली पॉइंट भी पूरी तरह जला हुआ था। हालांकि विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। वहीं थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि मोबाइल ब्लास्ट होने से ही बुजुर्ग की मौत हुई है। बता दें बुजुर्ग खेती किसानी करते थे। वह खेत पर बने कमरे में अकेले रहते थे।


Death due to phone blast in MP old man talk while charging in Ujjain old man phone blasted old man cut into pieces from head to chest मध्यप्रदेश में फोन ब्लास्ट से मौत उज्जैन में चार्ज करते समय बात करना पड़ा भारी बुजुर्ग का फोन हुआ  ब्लास्ट बुजुर्ग से सिर से सीने तक टुकड़े