UJJAIN. साहित्यकार डॉ. कुमार विश्वास अपने बेलाग बयानों और भाषायी पकड़ के लिए जाने जाते हैं। कुमार विश्वास इस समय उज्जैन में राम कथा कह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS पर निशाना साधा। उन्होंने संघ के लोगों को अनपढ़ बताया। साथ ही टैक्स को लेकर भी केंद्र सरकार पर तंज कसा।
कथा में क्या बोले कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने कहा- एक बच्चा हमारे साथ है, वो संघ यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में काम करता है। केंद्रीय बजट आने वाला था तो उसने पूछा कि कैसा बजट आना चाहिए। मैंने कहा कि तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है, रामराज्य का ही बजट आना चाहिए। फिर उसने कहा कि रामराज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा कि समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम (आरएसएस वाले) अनपढ़ हो। एक ये वाले हैं। कहते हैं कि हमारे वेदों में...इन्होंने देखा नहीं है कि वेद कैसे हैं। भाई पढ़ भी लो। यहां (मध्य प्रदेश) के वित्त मंत्री और निर्मल मन के साथ निर्मला जी भी सुनें, इससे देश और उनका खुद का फायदा होगा। राजा जब टैक्स (कर) ले तो पता ना लगे कि टैक्स कट गया।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- वे कथा छोड़कर बाकी सब करेंगे
विक्रमोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत 21 से 23 फरवरी तक 3 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है। कथा सुनाने के लिए 21 फरवरी को कवि कुमार विश्वास आए। उनको सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कुमार विश्वास का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने ट्वीट किया- कथा करने आए हो, कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान। तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा। कथा के लिए बुलाया गया, वह छोड़ बाकी सब करेंगे। अधूरे पढ़े-लिखे आप जैसे लोगों से तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुना अच्छे हैं। हालांकि बाद में राजपाल ने ट्वीट डिलीट कर दिया।