महाकाल का दरबार: भस्मारती में अगले सप्ताह से मिलेगा प्रवेश, ऑनलाइन करानी होगी बुकिंग

author-image
एडिट
New Update
महाकाल का दरबार: भस्मारती में अगले सप्ताह से मिलेगा प्रवेश, ऑनलाइन करानी होगी बुकिंग

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती में प्रवेश 17 महीनों से बंद था। लेकिन अब अगले सप्ताह से भक्त भस्मारती में महाकाल दर्शन (Mahakal darshan) कर सकेंगे। भक्तों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही आरती (ujjain arti) में प्रवेश मिलेगा। लेकिन नंदी हॉल में एंट्री पर रोक रहेगी। यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।

VIP दर्शन के लिए 100 रुपए की रसीद

गुरुवार शाम उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव (mohan yadav) की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। भस्मारती दर्शन किस तारीख से शुरू होगा, इसको लेकर शुक्रवार को बैठक होगी। इधर, पहली बार VIP दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपये की रसीद कटवाना अनिवार्य किया गया है।

50 फीसदी क्षमता के साथ प्रवेश

उज्जैन कलेक्टर (Ujjain DM) आशीष सिंह ने बताया कि गणेश मंडपम, कार्तिकेय मंडपम में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को आने की इजाजत रहेगी। महाकाल मंदिर (Mahakal mandir) में कुल 1850 श्रद्धालु एक साथ बैठकर भस्मारती में सम्मलित हो सकते हैं। अब शुक्रवार को होने वाली मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि भस्म आरती में कैसी व्यवस्था होगी।

Ujjain The Sootr भस्म आरती Ujjain Mahakal भस्मारती mahakal darbar bhasma arti ujjain arti mahakaleshvar mandir ujjain mandir arti bhashma arti महाकाल दरबार महाकाल भस्मारती भस्मारती बुकिंग