BHOPAL. उज्जैन के महाकाल लोक की मूर्तियां टूटने के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह और अरुण यादव ने इस पर निशाना साधा। अरुण ने तो इसमें भ्रष्टाचार की बात कही है। वहीं, बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा कि ये मूर्तियां नहीं थीं, बल्कि प्रदर्शन के लिए रखी गई थीं।
दिग्विजय का ट्वीट
जय महाकाल !
ठीक उसी शुभ दिन सप्तर्षियों की मूर्ति खंडित हुई, जब सब तरफ़ जयकार थी। हिन्दू मान्यता के अनुसार खंडित मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। अब देखना होगा कि सरकार इन मूर्तियों की रिपेयर कराती है या नयी मूर्तियाँ स्थापित करती है !
@rai_amrrita https://t.co/1BEuCDykmu
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 29, 2023
अरुण यादव ने भी ट्वीट किया
अरुण यादव ने महाकाल कॉरिडोर के निर्माण में भ्रष्टाचार की बात कही।
उज्जैन महाकुंभ में करोड़ों रुपये का घोटाला करने वाली भाजपा सरकार ने 50 फीसदी कमीशन के चक्कर मे महाकाल कॉरिडोर के निर्माण में करोड़ों रुपये की मूर्तियां मानसून से पहले हुई आंधी - बारिश में ही धराशायी हो गई एवं महाकाल लोक की आधी से ज्यादा कुर्सियां टूट गई है और कबाड़ में पड़ी है । pic.twitter.com/nsweBfHpIn
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) May 28, 2023
बीजेपी की सफाई
बीजेपी नेता डॉ. हितेष बाजपेई ने लिखा- वो मूर्तियां नहीं थीं। उनकी तो प्राण प्रतिष्ठा भी नहीं हुई थी। मंदिरों और हिंदुओं के स्थलों का मज़ाक कब तक उड़ाएंगे।
वो मूर्तियाँ नहीं अपितु उनके "प्रदर्श" थीं जिनका उद्देश्य कथाओं का विवरण है न की "पूजा स्थल" !
अत: उन्हें बार बार "मूर्तियाँ" कहना जिसकी न प्राण प्रतिष्ठा हुई और न ही जिसकी विधिवत पूजन होती हाई, आपकी एक "कुटिल" राजनैतिक साजिश है !
आपकी सरकार के दौरान तो पूरा केदारनाथ धाम हमारा… https://t.co/jJxcsEHmv3
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) May 29, 2023
उज्जैन में आई आंधी ने महाकाल लोक में काफी नुकसान किया
उज्जैन के महाकाल लोक में रविवार (28 मई) को तेज आंधी से सप्तऋषियों की 7 में से 6 मूर्तियां गिर गईं। घटना शाम चार बजे के करीब की है। हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे गए। 10 से 25 फीट ऊंची ये मूर्तियां लाल पत्थर और फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक (एफआरपी) से बनी थीं। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर स्थित महाकाल लोक का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को किया था। इन मूर्तियों की लाइफ 10 साल बताई गई थी। फिलहाल मूर्तियों को दोबारा स्थापित करने के लिए महाकाल लोक को बंद किया गया है।
महाकाल परिसर में दूसरे चरण का काम जारी
महाकाल लोग में अभी निर्माण कार्य जारी है। यहां भगवान शिव समेत अन्य देवी-देवताओं की 190 से ज्यादा विशाल मूर्तियां लगाई गई हैं। महाकाल लोक परियोजना के पहले चरण पर 310 करोड़ खर्च किए गए थे। इसके बाद 778 करोड़ की लागत से दूसरे चरण का काम शुरू हुआ। इसके तहत महाकाल परिसर का विस्तार और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।