UJJAIN : पिता और 3 बेटियां ट्रेन मालगाड़ी के सामने कूदी, पलक झपकते चली गई चारों की जान, पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
UJJAIN : पिता और 3 बेटियां ट्रेन मालगाड़ी के सामने कूदी, पलक झपकते चली गई चारों की जान, पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के 4 लोगों नें आत्महत्या कर ली है। घटना नईखेड़ी रेलवे स्टेशन (Naikhedi Railway Station) के पास की है। यहां ट्रेन के सामने एक ही परिवार के लोग कूद गए। इस हादसे में पिता सहित तीन बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक उज्जैन के गोयला बुजुर्ग गांव (goyla elderly village) के रहने वाले हैं। सभी शवों को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।




— TheSootr (@TheSootr) August 17, 2022



पारिवारिक विवाद में परेशान था पिता



पुलिस के अनुसार रवि पिछले कुछ समय से पारिवारिक कारणों के चलते परेशान था। इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया। मृतकों की शिनाख्त रवि पांचाल (35), उसकी बेटी अनामिका (12), आराध्या (8) और अनुष्का (7) के रूप में हुई है। वह अपने तीनों बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर नई खेड़ी पहुंचा। वहां वह बच्चों को लेकर मालगाड़ी के सामने कूद गया। इस घटना में तीनों बच्चों और रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसके आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है। सुसाइड नोट में ससुराल वालों और पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।



दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी



जीआरपी थाना प्रभारी आरएस महाजन (GRP station in-charge RS Mahajan) ने बताया कि इस मामले में सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। इसके आधार पर विवेचना की जा रही है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है। 


उज्जैन SUICIDE Naikhedi railway station Goyla elderly village Ravi Panchal Anamika Anushka GRP station in-charge RS Mahajan नईखेड़ी रेलवे स्टेशन गोयला बुजुर्ग गांव सुसाइड रवि पांचाल अनामिका अनुष्का जीआरपी थाना प्रभारी आरएस महाजन