उज्जैन में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने महाकाल मंदिर में चांदी के जल स्तंभ का किया अनावरण, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आर्शीवाद

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
उज्जैन में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने महाकाल मंदिर में चांदी के जल स्तंभ का किया अनावरण, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आर्शीवाद

UJJAIN. उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर में जल स्तंभ का अनावरण करने पहुंचे।यहां भागवत ने महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर में जल स्तंभ का अनावरण किया। मंदिर में 5 दिसंबर से सुजलाम जल महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत चतुर्वेद पारायण भी किया जा रहा है। जल स्तंभ के अनावरण कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी शामिल हुए।



13 फीट ऊंचे जल स्तंभ का किया पूजन 



संघ प्रमुख मोहन भागवत महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचें। दर्शन के बाद भागवत ने 13 फीट ऊंचे जल स्तंभ का पूजन किया । इसका निर्माण 60 किलो चांदी से हुआ है। संघ प्रमुख डॉ. भागवत पर्यावरण पर भारतीय ज्ञान परंपरा आधारहित समकालीन विमर्श स्थापित करने के लिए पंच महाभूत के जलतत्व पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सुजलाम के सारस्वत सत्र में शामिल होंगे।



ये खबर भी पढ़िए...



इटावा में जन्मी कांग्रेस को ग्वालियर की सिंधिया रियासत के इस पार काम करने की नहीं थी इजाजत, देश को आजादी मिली तब ही हो सका गठन



मालगुड़ी डेज में सेमिनार आयोजित



इंदौर रोड के मालगुड़ी डेज में सेमिनार आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति आदर्शकुमार गोयल, अध्यक्ष राष्ट्रीय हरित अभिकरण करेंगे। कार्यक्रम में स्वामी अदृश्य काग सिद्धेश्वरजी महाराज मठाधिपति कनेरी मठ, कोल्हापुर का सान्निध्य भी मिलेगा। साथ ही निवृत्तमान सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुरेश भैय्याजी जोशी भी मार्गदर्शन देंगे।


Ujjain Mahakal Temple उज्जैन महाकाल मंदिर RSS Chief Mohan Bhagwat RSS प्रमुख मोहन भागवत Mohan Bhagwat visit Ujjain unveiling silver water pillar Mahakal temple Mohan Bhagwat will unveil water pillar मोहन भागवत का उज्जैन दौरा महाकाल मंदिर में चांदी के जल स्तंभ का अनावरण भागवत ने किया जल स्तंभ का अनावरण