UJJAIN. उत्तरप्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद उज्जैन के दो युवकों को सोशल मीडिया पर मैसेज लिखकर कमेंट्स करना महंगा पड़ गया। दरअसल, विवादित कमेंट करने पर उज्जैन के दो युवको को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों को ही शांति भंग करने के आरोप में एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
शांति भंग धाराओं पर हुई कार्रवाई
उज्जैन स्थित घट्टिया क्षेत्र के पान बिहार चौकी के ग्राम लखाहेडा में रहने वाले नौशाद ने अतीक अहमद के समर्थन में अपने वाहट्स एप स्टेटस पर एक विवादित भड़काऊ पोस्ट पर वायरल किया। जिसमें उसने लिखा कि 'पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी' जिसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और शांति भंग करने वालों पर नजर रख रही है।
फेसबुक में किया वायरल
वहीं उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम सुलिया में रहने वाले फैजान ने भी अतीक अहमद का फोटो फेसबुक पर डालकर लिखा था कि 'खतरा है शहर में बुजदिलो से, दिलेर को धोखे से काट लेते है कुत्ते भी शेर को' जिसके बाद इसे वायरल कर दिया था। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद पान बिहार चौकी और घट्टिया पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि टीम लगातार इस तरह के भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजर बनाए है। जो भी इस तरह के विवादित पोस्ट डालेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े...
15 अप्रैल को हुआ था अतीक का एनकाउंटर
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शनिवार 15 अप्रैल 2023 की रात मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान उस पर हमला कर दिया गया और गोली लगने से दोनों की मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार 13 अप्रैल 2023 को झांसी में हुए एक एनकाउंटर में अतीक अहमद का बेटा असद मारा गया था। असद के साथ अतीक अहमद का एक और गुर्गा 'गुलाम' भी था और दोनों एनकाउंटर में मारे गए थे। अतीक अहमद के बेटे को एनकाउंटर और उसकी स्वयं की हत्या के साथ ही उसके जराइम की दुनिया का भी अंत हो गया है।