UJJAIN. टीम इंडिया के विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने 4 मार्च को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। विराट और अनुष्का बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए थे। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। विराट धोती पहने हुए थे तो अनुष्का साड़ी पहने दिखीं। विराट बाकायदा त्रिपुंड लगाए हुए थे। इस दौरान दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में रहे। दर्शन के बाद विराट ने मीडिया के साथ बातचीत में जय महाकाल कहा तो अनुष्का ने कहा कि दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। आरती के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया।
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 4, 2023
विराट (34) का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे तीनों टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं निकली यानी भारतीय फैंस को 3 साल से भी ज्यादा समय से उनके टेस्ट शतक का इंतजार है।
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 4, 2023
इससे पहले दो और क्रिकेटरों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे
बाबा महाकाल का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है। बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी से लेकर बॉलीवुड एक्टर और राजनीति से जुड़े वीवीआईपी महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन मंदिर पहुंचते हैं। 26 फरवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे।
![publive-image publive-image]()
27 फरवरी को अक्षर पटेल पत्नी मेहा के साथ भस्मारती में शामिल हुए थे।
![publive-image publive-image]()