GWALIOR: इलेक्शन ड्यूटी बैलेट के आवेदन के लिये एक जुलाई आखिरी दिन

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: इलेक्शन ड्यूटी बैलेट के आवेदन के लिये एक जुलाई आखिरी दिन

GWALIOR News. जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के काम में संलग्न शासकीय सेवकों को ईडीबी (इलेक्शन ड्यूटी बैलेट) के जरिए मत डालने की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही है। ईडीबी के लिये शासकीय सेवक एक जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।



 नोडल अधिकारी ईडीबी उमेश कौरव ने बताया कि ईडीबी के लिये आवेदन पत्र एक जुलाई को शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में प्रस्तुत किए जा सकेंगे। अभी तक यहाँ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान शासकीय सेवकों से ईडीबी के लिये आवेदन प्राप्त किए गए हैं।  



 गौरतलब है कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारी मतदान से वंचित रह जाते थे इसलिए निर्वाचन आयोग ने ईडीबी की शुरुआत की जिसमे कर्मचारी आवेदन देकर अपना मतपत्र ले सकता है और उसे गोपनीय तौर पर जमा कर सकता है।



Election Commission निर्वाचन आयोग urban body नगरीय निकाय अधिकारी Officer General Election आम निर्वाचन government servant nodal officer शासकीय सेवक नोडल अधिकारी