मध्यप्रदेश बीजेपी की कार्य समिति की बैठक में शामिल होने पर उमा भारती बोलीं- मैं स्थाई आमंत्रित सदस्य, बिना बुलाए जाने की बात झूठी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश बीजेपी की कार्य समिति की बैठक में शामिल होने पर उमा भारती बोलीं- मैं स्थाई आमंत्रित सदस्य, बिना बुलाए जाने की बात झूठी

BHOPAL. बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने मध्यप्रदेश बीजेपी की कार्य समिति की बैठक में शामिल होने को लेकर ट्वीट करके सफाई दी है। उमा भारती ने कहा कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर झूठ फैलाया जा रहा है कि मैं बिना बुलाए कार्य समिति में गई थी। मैं डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को आगाह करूंगी कि ऐसी झूठी बातें फैलाने से बीजेपी को दुश्मनों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।




— Uma Bharti (@umasribharti) January 25, 2023



उमा भारती ने कही 2018 के माहौल वाली बात



उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि लगता है मध्यप्रदेश में 2018 का माहौल आ गया, जब हमारे जैसे लोगों को लेकर झूठी बातें फैलाई जाती थी।




— Uma Bharti (@umasribharti) January 25, 2023



'मैं मध्यप्रदेश की कार्य समिति की स्थाई आमंत्रित सदस्य हूं'



उमा भारती ने राष्ट्रीय और मध्यप्रदेश बीजेपी को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि मैं मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य हूं, इस नाते से मैं मध्य प्रदेश की कार्यसमिति की स्थाई आमंत्रित सदस्य हूं। इसलिए मैं कल प्रदेश कार्य समिति में थोड़ी देर के लिए मध्यप्रदेश भाजपा का सम्मान रखने के लिए गई, क्योंकि यह चुनावी वर्ष है।




— Uma Bharti (@umasribharti) January 25, 2023



उमा भारती बोलीं- मूर्खता मत करिए



उमा भारती ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वालों को फटकारा है। उमा भारती ने ट्वीट में लिखा कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर फैलाया जा रहा है कि मैं बिना बुलाए कार्य समिति में गई, मैं डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को आगाह करूंगी कि ऐसी झूठी बातें फैलाने से भाजपा को दुश्मनों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। आप जैसे लोग ही काफी होंगे। पढ़-लिखकर, समझ-बूझकर ही अफवाह फैलाइए, मूर्खता मत करिए।



ये खबर भी पढ़िए..



रतलाम में व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने कहा- बीजेपी हमारी दुश्मन है, हीरा अलावा कांग्रेस के विधायक है, जयस के सर्वेसर्वा नहीं है



सोशल मीडिया चर्चा थी कि उमा बिना बुलाए मीटिंग में पहुंचीं



सोशल मीडिया पर से चर्चा थी कि उमा भारती बिना बुलाए भोपाल के बीजेपी कार्यालय में कार्य समिति की विशेष बैठक में पहुंच गईं। दिग्गज नेता उमा भारती को देखकर असहज महसूस कर रहे थे। मंच पर बैठे संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उमा भारती को अपनी कुर्सी दी थी। हालांकि उमा भारती मीटिंग में ज्यादा देर नहीं रुकी थीं और ना ही कोई भाषण दिया था। उमा ने किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर सुर्खियों का बाजार गर्म हुआ था कि 2005 में सीएम पद से हटाए जाने के बाद 18 साल बाद उमा भारती भोपाल में बीजेपी की किसी मीटिंग में शामिल होने आईं थीं। वो भी बिना बुलाए ही आई थीं।



वीडियो देखें- 




Uma Bharti clarification MP BJP working committee meeting उमा भारती का बयान बिना बुलाए जाने की बात झूठी बैठक में शामिल होने पर बोलीं उमा भारती मध्यप्रदेश बीजेपी कार्य समिति की बैठक उमा भारती की सफाई lied about being uninvited Uma Bharti statement attending the working committee meeting