पूर्व सीएम उमा भारती ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- राहुल को PM मोदी और शाह को करना चाहिए सैल्यूट; नरोत्तम ने भी तंज कसा

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
पूर्व सीएम उमा भारती ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- राहुल को PM मोदी और शाह को करना चाहिए सैल्यूट; नरोत्तम ने भी तंज कसा

BHOPAL. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन और जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहराने पर मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। एमपी की पूर्व सीएम, बीजेपी नेत्री उमा भारती और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर तंज कसा है।



राहुल को pm मोदी और शाह को करना चाहिए सैल्यूट



पूर्व सीएम उमा भारती ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि- राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को सैल्यूट करना चाहिए। राहुल गांधी को पीएम मोदी और अमित शाह को सैल्यूट कर वापस लौटना चाहिए था। अकेले राहुल गांधी क्या अब तो पूरे जम्मू कश्मीर में वहां के नागरिक 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा फहराते हैं। 370 हट चुकी है राहुल गांधी के दादा नेहरू जी के कारण गलतियों का हम साहस से निराकरण कर चुके हैं।



ये खबर भी पढ़ें...



उमा भारती का राहुल गांधी पर तंज, बोलीं- आपके दादा नेहरू जी की गलतियां हम सुधार चुके हैं



नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज



राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बड़ा बयान दिया है। कहा कि- राहुल गांधी को पीएम मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करना चाहिए कि वे शांति के साथ झंडा फहरा रहे हैं। जब मुरली मनोहर जोशी लाल चौक पर झंडा फहराने गए थे तो रॉकेट लांचर छोड़े जा रहे थे।



युवती के कोर्ट में रिकॉर्ड करने पर बोले मिश्रा



युवती के कोर्ट में कार्रवाई को रिकॉर्ड करने के मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि युवती पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीएफआई और पीस पार्टी को इस तरह के अपडेट देती थी। युवती से डेढ़ लाख रुपए बरामद हुए हैं, आगे की पूछताछ की जा रही है।




— Uma Bharti (@umasribharti) January 30, 2023




— Uma Bharti (@umasribharti) January 30, 2023


MP News एमपी न्यूज Uma Bharti targets Rahul Gandhi Uma Bharti surrounds Rahul tweeting Narottam taunts Rahul Gandhi politics Rahul hoisting tricolor उमा भारती का राहुल गांधी पर निशाना उमा भारती ने ट्वीट कर राहुल को घेरा नरोत्तम ने राहुल गांधी पर तंज कसा राहुल के तिरंगा फहराने पर सियासत