बृजेश शर्मा, Narsinghpur. भाजपा की तेजतर्रार नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि शराब से राजस्व वसूलना ठीक वैसा ही है जैसे कि कोई मां अपने बच्चे का खून चूसकर जी रही हो। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के अल्प प्रवास पर थीं l वे यहां जिले के तेंदूखेड़ा अंचल इमझिरा में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची थी l जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में यह बात कहीl पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नशा मुक्ति अभियान पर जोर देते हुए सार्वजनिक मंच पर सरकार को घेरने की कोशिश की l
यह भी पढ़ेंः ग्वालियर में जेल में बनाई थी जैन मंदिर में चोरी की योजना, चोरों को पकड़कर बरामद की जिन प्रतिमा और छत्र
तो समाज में अराजकता बढ़ जाएगी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब रोटी सबको मिल रही हैl कोई भूखा नहीं है lअब एक ऐसा समाज है जो अभावग्रस्त है तो दूसरी तरफ़ सभी को सुविधाएं मिल रही हैंl यह व्यवस्था और अव्यवस्था के बीच की खाई है जिसे पाटना होगा नहीं तो अराजकता बढ़ेगीl तेंदूखेड़ा के ग्राम इमझिरा में निजी कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पहुंची तो उन परिजनों ने एक सभा रख दी एवं जिसे पूर्व मुख्यमंत्री ने संबोधित कियाl उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए l इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती के साथ बड़ा मलहरा से विधायक एवं मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदुमन सिंह लोधी ,पवई से विधायक प्रहलाद लोधी ,नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे l बातों ही बातों में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी ही सरकार पर कटाक्ष किए l उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में टीचर नहीं है , निजीकरण को बढ़ावा है l सरकारी अस्पतालों में इलाज अच्छा नहीं मिल रहा, प्राइवेट अस्पतालों को बढ़ावा है l
बरमान तट पहुंची उमा
तेंदूखेड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बरमान पहुंची यहां उन्होंने नर्मदा का पूजन अर्चन किया। इसके पूर्व तेंदूखेड़ा में उन्होंने अपने पहले के राजनीतिक और सामाजिक परिजन अर्जुन सिंह के यहां पहुंचकर निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया lअर्जुन सिंह के परिवार में कुछ समय पहले विवाह था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री नहीं पहुंच सकीं और अब पहुंची तो वह परिजन उत्साहित व खुश रहे l