BHOPAL. मंदिर प्रवास से उठीं उमा भारती सीएम शिवराज को चैन से बैठने नहीं दे रही हैं, उमा लगातार अपने ट्वीट से कभी सरकार तो कभी सीएम शिवराज को टैग कर ट्वीट कर रही हैं। उमा ने आज फिर ट्वीट कर सीएम शिवराज के लिए लिखा कि 8 महीने बचे हैं, सेवक से शासक बनने का समय आ गया है। इसके साथ ही उमा ने लिखा कि 'शराब की नीति, लोग शराब ना पिए इसके लिए होती है। शराब की नीति बनाने का काम जनप्रतिनिधियों का है क्योंकि यह एक सामाजिक जनहित का विषय है। इस पर अधिकारी या शराब के ठेकेदार बिल्कुल दखल नहीं दे सकते'।
देखिए उमा भारती के ट्वीट
— Uma Bharti (@umasribharti) February 1, 2023
— Uma Bharti (@umasribharti) February 1, 2023
— Uma Bharti (@umasribharti) February 1, 2023
— Uma Bharti (@umasribharti) February 1, 2023
— Uma Bharti (@umasribharti) February 1, 2023