BHOPAL. भोपाल में पूर्व सीएम उमा भारती के घर सीएम शिवराज पहुंचे। उमा ने तिलक लगाकर स्वागत किया। शराब नीति में संशोधन के लिए अभिनंदन करने के लिए सीएम से समय मांगा। सीधी जिले की दुखद घटना के चलते सीएम शिवराज के अनुरोध पर उनका अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 27, 2023
उमा भारती ने किया सीएम का स्वागत
पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट किया। नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी का मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया एवं आबकारी नीति में मध्यप्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 27, 2023
अभिनंदन करने के लिए सीएम शिवराज से समय मांगा
पूर्व सीएम उमा भारती ने सीएम शिवराज से एक बार फिर अभिनंदन करने के लिए समय मांगा है। सीधी में हुई बस दुर्घटना के बाद सीएम शिवराज का अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया गया था। पूर्व सीएम उमा भारती सीएम शिवराज सिंह चौहान का शराब नीति में संशोधन करने के लिए सम्मान करना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने सीएम शिवराज से एक बार फिर समय मांगा है।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 27, 2023
शराब नीति में क्या हुए बदलाव
कैबिनेट बैठक में उमा भारती के शराब नीति में बदलाव के सभी सुझावों को मंजूरी दी गई। पूरे प्रदेश में अहाते और शॉप बार बंद करने, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों से शराब दुकानों की दूरी 100 मीटर करने, शराब पीकर वाहन चलाने पर ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के नियम करने जैसे सुझावों को मानकर शराब नीति में बदलाव किए गए।