शिवपुरी में बेकाबू कार ने दो महिलाओं को रौंदा, एक की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रैफर, राज्यमंत्री राठखेड़ा के यहां अटैच है कार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
शिवपुरी में बेकाबू कार ने दो महिलाओं को रौंदा, एक की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रैफर, राज्यमंत्री राठखेड़ा के यहां अटैच है कार

SHIVPURI. यहां के फिजिकल थाना क्षेत्र छत्री में एक अनियंत्रित कार ने दो सगी बहनों को रौंद दिया। घटना में दो महिलाएं घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया है। यह कार राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के यहां शासकीय वाहन के रूप में अटैच है।



छोटी बहन से ​मिलने गई थी दो महिलाएं



जानकारी के अनुसार छत्री कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय समीना पति आरिफ खान अपनी बहन झिरी निवासी 35 वर्षीय परवीन पति आसिफ खान अपनी छोटी बहन के यहां आई हुई थी। वापिस के लिए ये लोग वाहन का इंतजार सड़क किनारे कर रहे थे। 



ये भी पढ़ें...






परवीन खान ग्वालियर रैफर



सामने से तेज रफ्तार से आ रही शासकीय कार क्रमांक एमपी 04 सीबाय 7771 के चालक ने  इन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों  महिला घायल हो गई। घायलों को  जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से परवीन खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। 



ये है मामला



प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार चालक लापरवाही से कार चला रहा था। एक्सीडेंट के बाद घायल महिलाओं को मौके पर छोड़कर वह फरार हो गया। इसके बाद घायलों के परिजनों ने गाड़ी की तलाश शुरू की। इसी दौरान राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ के बेटे जीतू को लेकर छतरी रोड स्थित पंक्चर की दुकान पर पहुंचे। यहां पीड़ितों के परिजन ने कार को पहचान लिया और कार में बैठे जीतू को पूरी घटना बताई। इसके बाद जीतू ने परिजन से कहा कि इस कार मैं नहीं था, बल्कि मेरा ड्राइवर चला रहा था। आप थाने में मामले की सूचना दें। 



ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज कराने को कहा है



राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के पुत्र जीतू ने ये भी बताया कि यह सरकारी गाड़ी है। ड्राइवर डीजल डलवाने गया था, उस दौरान यह हादसा हो गया। इस मामले की जानकारी मुझे भी लगी थी। मैंने ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है।


दो महिलाओं को रौंदा शिवपुरी में बेकाबू कार car attached Minister State Minister State Suresh Dhakad Rathkheda one referred Gwalior trampled two women Uncontrollable car Shivpuri राज्यमंत्री के यहां अटैच कार राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा एक ग्वालियर रैफर