भोपाल में हादसा टला: फ्लाईओवर ब्रिज के एक पोल का स्ट्रक्चर गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में हादसा टला: फ्लाईओवर ब्रिज के एक पोल का स्ट्रक्चर गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर

भोपाल (Bhopal) में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। यहां के एमपी नगर (M.P. Nagar) से हबीबगंज (Habibganj) के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर गिर गया। पिलर के स्ट्रक्चर में कई टन सरिये थे। इस दौरान कुछ मजदूर वहां काम कर रहे थे। जो भागकर अपनी जान बचाते हुए नजर आए। हालांकि, इस हादसे में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है।

बड़ा हादसा हो सकता था

इस घटना को लेकर पीडब्ल्यूडी (PWD) के अफसर अपनी नाकामी छुपाते हुए नजर आए। इस दौरान अफसरों ने तुरंत ही पिलर को टीन शेड से ढंकवा दिया। घटनास्थल के करीब ही सामान्य ट्रैफिक चल रहा था। अगर ये पूरा स्ट्रक्चर गिरता तो बीआरटीएस (BRTS) लेन पर बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजुम इकठ्ठा हो गया था। फिलहाल, पिलर के लोहे के स्ट्रक्चर को मशीनों के जरिए सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है।

भोपाल मेट्रो The Sootr MP Nagar भोपाल में हादसा Bhopal Metro Project Habibganj pillar trap fell in bhopal मेट्रो पिलर गिरा मेट्रो में हादसा मेट्रो निर्माण सरियो का जाल गिरा मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य