/sootr/media/post_banners/dff2db2a8ae3276bbbb80aa882f5a24719ec6d7a33bdf3dd1d5c8653d0688f76.png)
भोपाल (Bhopal) में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। यहां के एमपी नगर (M.P. Nagar) से हबीबगंज (Habibganj) के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर गिर गया। पिलर के स्ट्रक्चर में कई टन सरिये थे। इस दौरान कुछ मजदूर वहां काम कर रहे थे। जो भागकर अपनी जान बचाते हुए नजर आए। हालांकि, इस हादसे में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है।
बड़ा हादसा हो सकता था
इस घटना को लेकर पीडब्ल्यूडी (PWD) के अफसर अपनी नाकामी छुपाते हुए नजर आए। इस दौरान अफसरों ने तुरंत ही पिलर को टीन शेड से ढंकवा दिया। घटनास्थल के करीब ही सामान्य ट्रैफिक चल रहा था। अगर ये पूरा स्ट्रक्चर गिरता तो बीआरटीएस (BRTS) लेन पर बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजुम इकठ्ठा हो गया था। फिलहाल, पिलर के लोहे के स्ट्रक्चर को मशीनों के जरिए सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है।