JABALPUR. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं सीएम की रेस में नहीं हूं। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। पार्टी जो काम देगी, उसको अच्छे से करूंगा। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेताओं की टिकट कटने पर कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी का अंतिम निर्णय होता है। रेलवे द्वारा आयोजित समारोह में तोमर शिरकत करने जबलपुर आए थे।
दिग्विजय सिंह के बयान पर दी सफाई
बीजेपी में मुख्यमंत्री की शपथ लेने सात नेताओं के सूट सिलवाने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैं कभी सीएम की लाइन में नहीं रहा और आगे भी सीएम की रेस में नहीं हूं। किसने सूट सिलवाया मुझे जानकारी नहीं है। बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा था कि 7 नेता कमर कसे, सूट सिलवाए बैठे हैं, कब मौका मिल जाए ? लेकिन CM की शपथ तो कमलनाथ ही लेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
केजरीवाल किस मुंह से दूसरों पर लगा रहे हैं आरोप
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं है। केजरीवाल सरकार के दो-दो मंत्री जेल में है। किस मुंह से केजरीवाल दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं।
राहुल गांधी लोगों में फैला रहे है भ्रम
राहुल गांधी के 20 हजार करोड़ रुपए के आरोप पर मंत्री तोमर ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ हवा में बात करते हैं। वे सिर्फ लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं। अगर राहुल गांधी के पास कोई कागजात है, तो संबंधित एजेंसी के पास जाए।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी साधा निशाना
दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘2003 तक मिस्टर बंटाधार ने मध्य प्रदेश को गर्त में डाल दिया था, बीजेपी कैडर बेस्ड पार्टी है, यहां पर बूथ का कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है। गरीब का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है आप अपनी चिंता करिए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को अपने बेटों की चिंता है, उन्हें मुख्यमंत्री बनाना है।’