ग्वालियर पहुंचे सिंधिया बोले- कूनो पर्यटन के विश्व पटल पर आया, महाराष्ट्र मामले में कहा शिंदे कर रहे बाला साहेब के सपने को साकार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर पहुंचे सिंधिया बोले- कूनो पर्यटन के विश्व पटल पर आया, महाराष्ट्र मामले में कहा शिंदे कर रहे बाला साहेब के सपने को साकार

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर अंचल के शहरों में विकास कार्यों की समीक्षा करने और सरकार तथा भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए एक बार फिर केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे हैं। देर शाम ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सिंधिया के पहुंचने पर यहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कूनो अभ्यारण में 12 नए चीते आने के बाद अब इनकी संख्या 20 हो गई है। कूनो अभ्यारण ना सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाने जा रहा है। मुझे भरोसा है कि यहां अब पर्यटकों की संख्या भी और बढ़ेगी।



एकनाथ शिंदे की सरकार को जनता का समर्थन



महाराष्ट्र में मची राजनीतिक उथल-पुथल और एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना नाम और तीर कमान निशान मिलने पर सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि शिंदे गुट द्वारा बाबा साहेब ठाकरे की विरासत को पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। ना सिर्फ एकनाथ शिंदे बल्कि महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार भी प्रदेश की जनता की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार है, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। मुझे भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महाराष्ट्र में 2 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है और हर माह मेरा महाराष्ट्र जाना हो रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र में विकास की एक नई इबारत गठबंधन सरकार द्वारा लिखी जाएगी।



ये भी पढ़ें...






तीन दिन अंचल में ही रहेंगे सिंधिया



सिंधिया 19 फरवरी की रात को यहां पहुंचे। अब वे सोमवार और मंगलवार के दिन ग्वालियर चम्बल अंचल में ही बिताएंगे। वे 20 फरवरी, सोमवार को ग्वालियर में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद शिवपुरी जाएंगे। वे 21 फरवरी, मंगलवार को शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


MP News एमपी न्यूज Eknath Shinde एकनाथ शिंदे Union Minister Jyotiraditya Scindia reached Gwalior Kuno tourism on world stage केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ग्वालियर पहुंचे सिंधिया विश्व पटल पर     कूनो पर्यटन