केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ को लेकर दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने की कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ को लेकर दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने की कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग

BHOPAL. केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। इससे मध्यप्रदेश की सियसत में भूचाल आ गया है। कांग्रेस ने इस विवादित बयान को लेकर कुलस्ते को कैबिनेट से हटाने की मांग की है। फग्गन सिंह का विवादित बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है, कुलस्ते ने पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर गलत बयानबाजी की है। कुलस्ते ने अपने दिए गए बयान में कमलनाथ के लिए अपशबद कहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश है। कांग्रेस ने कुलस्ते को कैबिनेट मंडल से हटाने की मांग की है



कमलनाथ के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल



केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदश में मंडला जिल के ग्राम चकदेही पहुंचे थे, जहां वे 1 कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की और अमर्यादित भाषा का यूज किया। ये तब हुआ जब पत्रकार उनसे कर्जमाफी योजना के बारे में सवाल कर रहे थे। इसके जवाब में सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ के लिए गाली भरी भाषा का इस्तेमाल किया।



ये खबर भी पढ़ें...






कांग्रेस ने की फग्गन सिंह की बर्खास्तगी की मांग



इतना ही नहीं, फग्गन सिंह ने कमलनाथ को बदमाश तक कह दिया और उनकी 16 महीनों की सरकार पर सवाल उठाने लगे। कुलस्ते का यह बयान सामने आने के बाद आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने अब उनको केंद्रीय मंत्रिमण्डल से और बीजेपी से भी बर्खास्त करने की मांग रखी है।  फग्गन सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि द सूत्र ऐसी किसी वीडियो और फर्जी खबरों की पुष्टि नहीं करता है।



कांग्रेस ने कुलस्ते के बयान पर किया पलटवार



डिंडोरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने फग्गन सिंह के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे सांसद को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में घर बैठा दिया जाना चाहिए। 



पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान



केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह का ये पहला विवादित बयान नहीं है, जो वायरल हो रहा है, बल्कि इससे पहले भी कई बार वह अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक फेज-1 का समय आया, तो उन्होंने कहा था कि शराब लोगों के लिए टॉनिक की तरह है, इसलिए शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। वहीं, ड्राई स्टेट गुजरात पर भी फग्गन सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि सबसे ज्यादा शराब गुजरात के ही लोग पीते हैं



गौरीशंकर बिसेन ने आरटीओ को कहे थे अपशब्द



इससे पहले पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे कथित तौर पर परिवहन अधिकारी को अपशब्द बोल रहे थे। 


Controversial statement Kulaste Indecent language against Kamal Nath Kulaste Kamal Nath indecent language demand to remove Kulaste cabinet BJP anger Congress against Kulaste कुलस्ते का विवादित बयान कमलनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा कुलस्ते कमलनाथ अभद्र भाषा कुलस्ते को कैबिनेट बीजेपी से हटाने की मांग कुलस्ते के खिलाफ कांग्रेस में आक्रोश