जबलपुर में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह की बेटी की कार दुर्घटनाग्रस्त, डुमना एयरपोर्ट जाते वक्त हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह की बेटी की कार दुर्घटनाग्रस्त, डुमना एयरपोर्ट जाते वक्त हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती

Jabalpur. जबलपुर में गुरूवार को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी डुमना एयरपोर्ट जाते वक्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। उनकी कार पेड़ से जा टकराई, जिसके चलते कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। घायल हालत में मंत्री की बेटी वंदना कुलस्ते को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें घटना के वक्त तेज आंधी और तूफान का मौसम था, जिसके चलते वाहन चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया था। गनीमत यह रही कि कार पेड़ से जा टकराई वरना कुछ भी हो सकता था। 



मंत्री की बेटी समेत 4 घायल




बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री कुलस्ते की बेटी वंदना की दिल्ली की फ्लाइट थी, एयरपोर्ट जाने के लिए वे 3 लोगों के साथ कार से जा रही थीं। इस सड़क दुर्घटना में वंदना के अलावा 3 लोग भी घायल हुए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक वंदन को कमर, छाती और सिर पर चोटें आई हैं। वहीं कार में सवार एक अन्य शख्स का जबड़ा टूटा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पेड़ से टकराने के बाद कार के एयरबैग खुल गए थे, वरना बड़ी दुर्घटना घट जाती। 




  • यह भी पढ़ें


  • झाबुआ में 3 बच्चों को सरिए से दागा, सीने और पेट पर दागने के निशान, सभी जिला अस्पताल में भर्ती



  • खमरिया थाने की पुलिस ने बताया है कि जिस समय कार में वंदना कुलस्ते के साथ मंडला निवासी अमित धुर्वे, जबलपुर निवासी हिमांशु कुमार और कार चालक था। घटना डुमना एयरपोर्ट के बंजारी माई क्षेत्र में हुई, पुलिस ने कार को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस सड़क दुर्घटना की सूचना केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भी दी गई है। वे अभी दिल्ली में हैं। 



    आए दिन होते हैं सड़क हादसे




    बता दें कि डुमना एयरपोर्ट रोड शांत, सुरम्य वादियों के बीच स्थित है, जिसमें कई घुमाव भी हैं, आए दिन युवा यहां बाइक और फोरव्हीलर से स्टंट करते पाए जाते हैं। जिसके चलते इस सड़क पर सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात है। पुलिस समय-समय पर स्टंटबाज युवाओं को पकड़कर ताकीद देती है, लेकिन बावजूद इसके उन पर कोई लगाम नहीं रहती। 


    minister's daughter's car met with an accident Union minister Faggan Singh Kulaste जबलपुर न्यूज़ डुमना एयरपोर्ट जाते वक्त हुआ हादसा Jabalpur News मंत्री की बेटी की कार दुर्घटनाग्रस्त केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते while going to Dumna airport