आज से ग्वालियर की दो दिन की यात्रा पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विकास कार्य और ईरानी ट्रॉफी का मैच देखेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आज से ग्वालियर की दो दिन की यात्रा पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विकास कार्य और ईरानी ट्रॉफी का मैच देखेंगे

देव श्रीमाली, GWALIOR.  केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 2 मार्च को ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। सिंधिया दोपहर वायु मार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। 



विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे



निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया विमानतल से सड़क मार्ग ने प्रस्थान कर ग्वालियर में निर्माणाधीन आईएसबीटी, एलीवेटेड रोड़, थीम रोड़, पैदल मार्ग (पैडेस्ट्रेनाइजेशन), मल्टी लेवल कार पार्किंग और गवर्नमेंट प्रेस बाड़ा का निरीक्षण करने जाएंगे। निरीक्षण के बाद सिंधिया जयविलास पैलेस जाएंगे। इसके बाद दोपहर को 3 बजकर 20 मिनट पर रमौआ डैम पहुंचकर मुरार नदी जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे। 



ये खबर भी पढ़िए...






मैच देखने भी जाएंगे



इसी क्रम में सिंधिया अपरान्ह लगभग 4 बजे ईरानी ट्रॉफी मैच देखने रूपसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां इन दिनों मध्यप्रदेश और शेष भारत की टीम के बीच पांच दिवसीय मैच चल रहा है। वे यहां से प्रस्थान कर लगभग 4:30 बजे बाड़ा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद सायंकाल लगभग पौने 6 बजे समाधिया कॉलोनी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने बाद सिंधिया जयविलास पैलेस पहुंचकर रात को विश्राम करेंगे।

 


Union Minister Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Scindia on two-day visit to Gwalior Scindia will watch Irani Trophy match मप्र में दो दिन के दौरे पर सिंधिया ग्वालियर में दो दिन की यात्रा पर सिंधिया ईरानी ट्रॉफी का मैच देखेंगे सिंधिया