ग्वालियर पहुंचे सिंधिया बदले-बदले से आए नजर; मिल रही सौगातों को बताया सबकी कोशिशों का फल, व्यापार मेले का करेंगे शभारंभ

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर पहुंचे सिंधिया बदले-बदले से आए नजर; मिल रही सौगातों को बताया सबकी कोशिशों का फल, व्यापार मेले का करेंगे शभारंभ

देव श्रीमाली,GWALIOR. बीजेपी में सिंधिया बनाम बीजेपी के बीच चल रही जंग और इन वजह से टल चुके मेले के उदघाटन समारोह के बाद 7 जनवरी (शनिवार) को 2 दिन के प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बदले-बदले लगे । उन्होंने हवाई अड्डे पर आते ही कहा कि ग्वालियर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से मिल रही सौगातें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और हम सबके साझा प्रयासों का नतीजा है और इससे विकास के मामले में ग्वालियर नई ऊंचाइयां छुएगा।



पहले स्थगित हो गया था सिंधिया का दौरा



सिंधिया शामल को ग्वालियर व्यापार मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उदघाटन वर्चुअल ढंग से सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे। समारोह में सिन्धिया के अलावा केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के उद्योगमंत्री ओम प्रकाश सखलेचा और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर शिरकत करेंगे। इससे पहले सिंधिया ने अपना दौरा कार्यक्रम घोषित किया था जिसमें 5 जनवरी की शाम मेले का उदघाटन करने का उल्लेख था। इसको लेकर पार्टी में अंदरूनी तौर पर इतना घमासान मचा कि सिन्धिया ने अस्वस्थ्य बताते हुए अपना दौरा ही स्थगित कर दिया था। 



ये खबर भी पढ़ें...






प्राधिकरण गठन पर बोले ये सरकार का काम



व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष और संचालक मंडल में संचालकों की नियुक्तियां न होने पर सिंधिया ने कहा कि ये विषय सरकार का है लेकिन हमारी कोशिश है मेले का व्यापार और भव्यता दोनों वापिस लौटे इसलिए हमने इस बार आरटीओ के रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट का प्रावधान किया है। 



इन्वेस्टर मीट को लेकर ये बोले सिंधिया



जब पत्रकारों ने पूछा कि इंदौर में फिर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हो रही है । ग्वालियर का नंबर कब आएगा? तो सिंधिया ने कहा कि हम इसके लिए जरूरी अधोसंरचना के विकास में लगे है। नया एयरपोर्ट,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन बन रहा है अटल एक्सप्रेस वे बनेगा , यमुना एक्सप्रेस वे से ग्वालियर को जोड़ने का काम भी चल रहा है। यही बातें है जो इन्वेस्टर्स को आकर्षित करेंगी।


MP News Gwalior Trade Fair ग्वालियर व्यापार मेला Scindia reached Gwalior Scindia's visit to Gwalior Scindia will inaugurate Gwalior fair changed his look सिंधिया का ग्वालियर दौरा ग्वालियर मेला का शुभारंभ करेंगे सिंधिया ग्वालियर पहुंचे सिंधिया बदले आए नजर