सिंधिया का राहुल पर तंज- कांग्रेस के लिए कुछ लोग फर्स्ट क्लास नागरिक हैं, आप-हम थर्ड क्लास नागरिक, राहुल केस में अभूतपूर्व हंगामा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सिंधिया का राहुल पर तंज- कांग्रेस के लिए कुछ लोग फर्स्ट क्लास नागरिक हैं, आप-हम थर्ड क्लास नागरिक, राहुल केस में अभूतपूर्व हंगामा

NEW DELHI. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को घेरते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने अपनी व्यक्तिगत लड़ाई को, लोकतंत्र की लड़ाई बना दिया है। वे राजनीतिक रूप से खुद को प्रासंगिक रखने के लिए जो संभव हो, वो कर रहे हैं। इसकी जितनी आलोचना की जाए कम है। बता दें कि मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई है। इसे लेकर विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है। वहीं सरकार का कहना है कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। 



'अदालत पर दबाव बनाने की कोशिश'



केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से नए निचले स्तर पर गिर गई है। देश में एक माहौल बनाया जा रहा है...शहर-शहर में ट्रेनें रोकी गईं और आमजन को परेशान किया गया। क्या यह गांधीवाद का सिद्धांत है? एक व्यक्ति विशेष के लिए ऐसा क्यों हो रहा है? कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को विशेष सत्कार दिया जा रहा है। जमानत के लिए जब गए तो नेताओं की पूरी फौज ले गए। यह अदालत पर दबाव बनाने का प्रयास नहीं है तो क्या है?



'कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं'



सिंधिया ने कहा कि इस पार्टी ने पिछड़ों का अपमान किया है। सुरक्षाबलों से उनकी बहादुरी के सबूत मांगे। यह पहली बार नहीं है कि किसी संसदीय सदस्य को अयोग्य ठहराया गया, लेकिन राहुल गांधी मामले में जो अभूतपूर्व हंगामा किया जा रहा है, यह शर्मनाक है। कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है। इनकी केवल एक विचारधारा बची है और वो है देशद्रोही की विचारधारा...देश के विरुद्ध काम करने की विचारधारा। कांग्रेस पार्टी के लिए कुछ लोग फर्स्ट क्लास नागरिक हैं और हम और आप थर्ड क्लास नागरिक। 



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि राहुल गांधी ने हैरान करने वाला बयान दिया है। वह कह रहे हैं कि मैं गांधी हूं और गांधी माफी नहीं मांगते। उनका यह बयान सबकुछ बताने के लिए काफी है और यह शर्मनाक है।



23 मार्च से चर्चा में हैं राहुल गांधी



23 मार्च को राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई। 24 मार्च को राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी गई। 25 मार्च को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडाणी मामले को लेकर तीखे आरोप लगाए। 3 अप्रैल को राहुल ने सूरत की सेशंस कोर्ट में सजा के खिलाफ अपील की है। राहुल का मानहानि केस मोदी सरनेम से जुड़ा था। राहुल ने कर्नाटक में चुनावी रैली में कहा था- 'नीरव मोदी, ललित मोदी...हर चोरी करने वाले का नाम मोदी क्यों होता है?'


Rahul Gandhi defamation case ज्योतिरादित्य सिंधिया न्यूज Jyotiraditya scindia news राहुल गांधी मानहानि केस राहुल गांधी राहुल गांधी मोदी पर आरोप ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर निशाना Rahul Gandhi Rahul Gandhi accuses Modi Jyotiraditya Scindia targets Rahul Gandhi
Advertisment