theSootrLogo
theSootrLogo
क्या भूत-प्रेत से परेशान हैं राहुल बाबा? राहुल गांधी पर अब केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने साधा निशाना- कांग्रेस नेता झांकीबाज नेता, बोले - वे भूत-प्रेत से परेशान हैं
undefined
Sootr
6/2/23, 9:32 AM (अपडेटेड 6/2/23, 3:17 PM)

Jabalpur. मंडला से सांसद और केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथों लिया है। अमेरिका में लगातार देश और सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे राहुल गांधी को कुलस्ते ने झांकीबाज नेता करार दिया। कुलस्ते ने कहा कि राहुल हवा में बात करते हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल भूत-प्रेत से परेशान हैं। कुलस्ते जबलपुर में राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। 



बता दें कि भाजपा के आदिवासी नेता और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं, इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है, उन्होंने कहा, राहुल गांधी झांकीबाज नेता हैं। इसलिए उनके बारे में मुझे कुछ कहना नहीं है, लेकिन वो खुद परेशान हैं और जब आदमी परेशान होता है,तो भूत-प्रेत जैसा परेशान करता है, कुछ भी बोलना और हवा में बात करना उनका एक स्वभाव मैंने देखा है। यहां तक कि कुलस्ते बोल पड़े कि राहुल गांधी के खानदान ने लंबे समय तक देश को चलाया है। आज देश की स्थिति सभी के सामने है।


कांग्रेस विधायक संजय यादव ने किया पलटवार 


वहीं, दूसरी तरफ फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान पर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि फग्गन सिंह कुलस्ते एक कुंठित नेता हैं, उनकी सोच पर तरस आ रहा है। वह ना तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन पाए और न ही मुख्यमंत्री इसलिए कुंठा में राहुल गांधी पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं। अब भारत छोड़ो यात्रा के बाद से बीजेपी को राहुल गांधी की लोकप्रियता पच नहीं रही है। यही वजह है कि इस तरह की बातें की जा रही हैं।


बता दें कि अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कई ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें बीजेपी देश की प्रतिष्ठा के खिलाफ मान रही है। अमेरिका में राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को भी गैर सांप्रदायिक पार्टी करार दिया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म होने को लेकर भी काफी आरोप लगाए हैं। 


 


द-सूत्र के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Faggan Singh Kulaste Rahul Gandhi who is the jhankibaaz leader Rahul is troubled by ghosts Jabalpur News फग्गन सिंह कुलस्ते राहुल गाँधी कौन है झनकीबाज नेता राहुल भूत प्रेत से परेशान जबलपुर न्यूज़
ताजा खबर