Mandla. मंडला में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश में 150 सीटें जीतने का दावा किया था। कुलस्ते ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति तीर-तुक्के पर चलती है, जबकि बीजेपी विकास की राजनीति करती है, जनता इस बात को भली भांति जानती है। फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।
बीजेपी के पक्ष में माहौल
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का दावा है कि प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है। वे यहां विशेष जनसंपर्क अभियान की लोकसभा स्तरीय बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। कुलस्ते ने कहा है कि हमने जो भी प्रदेश में विकास किया है, उसे जनता जानती है। बीजेपी विकास को आधार बनाकर चुनाव मैदान में उतरने जा रही है।
- यह भी पढ़ें
महीने भर चलना है विशेष जनसंपर्क अभियान
बीजेपी की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने अवसर पर बीजेपी 30 मई से 30 जून तक पूरे लोकसभा क्षेत्र में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। लोकसभा क्षेत्र में समस्त विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इसके लिए संगठन ने कार्यक्रम के प्रभारी और सह प्रभारी समेत अभियान समिति की टीम का गठन किया है।
बता दें कि अपने हालिया बयान में कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ गोंडवाना पार्टी को बीजेपी की बी टीम बता चुके हैं। इस पार्टी का मंडला, डिंडोरी और बालाघाट क्षेत्र में काफी असर है। अब जबकि कांग्रेस ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और उसके सहयोगी दलों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया है, जिससे बीजेपी को काफी राहत मिल चुकी है। फिर भी पार्टी संगठन चुनाव तक कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसलिए अभी लोकसभा स्तर के अभियान की शुरूआत की गई है, चुनाव तक ऐसे अनेक अभियान चलाए जाने की संभावना है।