नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे की ब्रेन हेमरेज से माैत

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे की ब्रेन हेमरेज से माैत

BHOPAL. नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मोनू को हाईकोर्ट ने आपराधिक मामले में बरी किया था। जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे मोनू अपने कमरे में गया था। इसके बाद शाम 6 बजे तक जब उसका कमरा नहीं खुला, तो परिजनों ने जाकर देखा। बताया जा रहा है कि मोनू बिस्तर पर उल्टा पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई है।



मोनू पटेल की जिले के युवाओं में काफी पकड़ थी



बता दें कि दो हफ्ते पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल को एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने के बाद उसे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। मोनू पटेल की जिले के युवाओं में काफी पकड़ थी और उनकी मौत की खबर से गोटेगांव सहित पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक का माहौल है। 


मोनू पटेल की मौत विधायक का बेटा मोनू भाजपा विधायक जालिम सिंह Monu Patel death MLA son Monu BJP MLA Jalim Singh केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल Union Minister Prahlad Patel