इंदौर में बोले केंद्रीय मंत्री तोमर- राहुल गांधी की उम्र बढ़ी, समझ नहीं, गांधी परिवार को लगता है वह सबसे ऊपर है

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में बोले केंद्रीय मंत्री तोमर- राहुल गांधी की उम्र बढ़ी, समझ नहीं, गांधी परिवार को लगता है वह सबसे ऊपर है

योगेश राठौर, INDORE. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के पूर्व पदाधिकारियों से मिलने के लिए 8 अप्रैल, शनिवार को दिन भर इंदौर में थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि दुर्भाग्य से उनकी उम्र बढ़ी, लेकिन समझ नहीं बढ़ी। कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई, इसमें बीजेपी कहां से आ गई। वहां तो उन्होंने दलील रखी नहीं और सजा हो गई तो सब गलत लग रहे हैं। विधान के अनुसार ही उनकी सदस्यता गई। इस देश में संविधान ग्रंथ सबसे ऊपर है, लेकिन गांधी परिवार चाहता है कि ऐसा कानून बने, जिससे उन्हें सुरक्षा कवच मिले। गांधी परिवार खुद को सबसे ऊपर मानता है। खिंसियानी बिल्ली खंबा नोंच रही है। हालांकि तोमर इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के शूर्पनखा वाले बयान पर हुए सवाल से कन्नी काट गए। संघ की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि समय-समय पर यह बैठकें होती रहती हैं। 



चुनाव जीते तो आयोग सही, नहीं तो ईवीएम को दोष देती है कांग्रेस



बार-बार ईवीएम को लेकर उठने वाले सवाल पर मंत्री तोमर ने कहा कि यदि वो चुनाव जीत जाते हैं तो चुनाव आयोग सही है। नहीं तो ईवीएम पर दोष देते हैं। मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि हमारा देश एक आजाद देश है। यह आजादी हमें हमारे पूर्वजों के बलिदान से मिली है। ये हमारा अपना संविधान है। जो देश का सबसे बड़ा ग्रंथ है और इसके आधार पर ही देश चलता है। इससे ऊपर कोई परिवार नहीं हो सकता। चाहे वो गांधी हो या नेहरू। कांग्रेस के लोगों का न्यायालय से भरोसा ही उठ गया है।



ये खबर भी पढ़ें...






नाराजगी वाली कोई बात नहीं, सुझाव लेने आए हैं



तोमर ने दौरे को लेकर कहा कि किसी की कोई नाराजगी नहीं है। बीजेपी में सभी लोग विचार के लिए काम करते हैं, लेकिन स्वाभाविक रूप से जब चुनाव के नजदीक हम आते हैं तो कई प्रकार की समस्याएं, दिक्कतें रहती हैं, उनका समय रहते निराकरण करना जरूरी है। चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक मजबूती का काम है। हर स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता के पास अपने सुझाव होते हैं। उन्हीं से वह बात करने आया हूं। बीजेपी एक परिवार है, कुछ बातें हो सकती है, लेकिन नाराजगी वाली कोई बात नहीं है। कांग्रेस से आए नेताओं को प्राथमिकता मिलने के सवाल पर कहा कि यह जन संगठन है, जो बीजेपी में आता है उसका स्वागत है। किसे प्राथमिकता देना और कब देना है यह पार्टी समय-समय पर तय करती है। 



बंद कमरे में वन टू वन की मुलाकात



तोमर ने पहले एक निजी होटल में बंद कमरे में ग्रामीण पदाधिकारियों से वन टू वन मुलाकात की। इसके बाद वह दोपहर में बीजेपी कार्यालय पहुंचे और वहां पर बंद कमरे में फिर वन टू वन शहरी पदाधिकारियों से चर्चा की।



वीडियो देखें- 




MP News नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar राहुल गांधी की उम्र बढ़ी केंद्रीय मंत्री का राहुल पर निशाना केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर Rahul Gandhi's age increased Union Minister's target on Rahul Union Minister Narendra Singh Tomar एमपी न्यूज