कटनी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, तीनों की घटनास्थल पर मौत, पुलिस जांच में जुटी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, तीनों की घटनास्थल पर मौत, पुलिस जांच में जुटी

Katni. कटनी-दमोह मार्ग पर रीठी व देवरीकला फाटक के बीच बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी भेजा गया। जहां आज सुबह पीएम कराया जाएगा। रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि पटौंहा चिखला निवासी भजन सिंह ठाकुर पिता कदम सिंह 22 वर्ष, अरविंद ठाकुर पिता सद्दू सिंह 24 वर्ष निवासी पटौंहा और अभिषेक ठाकुर पिता साठे राजा निवासी पटौंहा 18 वर्ष तीनों दोस्त थे। मंगलवार की शाम को किसी काम से बाइक से रीठी गए थे। रीठी से काम करने के बाद तीनों पेट्रोल पंप पहुंचे और गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद वापस पटौंहा लौट रहे थे। तीनों बाइक से जैसे ही रीठी व देवरीफाटक के बीच बनी पुलिया के पास पहुंचे अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए भाग निकला।



दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।राहगीरों ने घटना की जानकारी रीठी पुलिस को दी।मौके पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त कराते हुए परिजनों को सूचना दी। साथ ही तीनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी भिजवाया है। रीठी थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों का बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। युवकों को टक्कर मारने वाला वाहन अज्ञात है और उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 



सीधी टक्कर होने का अनुमान



घटनास्थल पर जिस हालत में तीनों मिले हैं और बाइक की जिस प्रकार की हालत है उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी चार पहिया वाहन या ट्रक ने बाइक सवारों को सीधी टक्कर मारी और रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। फिलहाल तीनों युवकों के घर और आसपड़ोस में मातम छाया हुआ है। बुधवार को तीनों का अंतिम संस्कार कराया जाएगा। 




 


Katni News कटनी-दमोह मार्ग की घटना सड़क हादसे में 3 बाइक सवार की मौत कटनी न्यूज Katni-Damoh road incident 3 bike riders died in a road accident
Advertisment