गुना में लापता युवक का शव मिलने के बाद हंगामा, हनुमान चौराहे पर चक्काजाम, तोड़फोड़

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
गुना में लापता युवक का शव मिलने के बाद हंगामा, हनुमान चौराहे पर चक्काजाम, तोड़फोड़

GUNA. जिले के बजरंगगढ़ इलाके के बरखेड़ा गिर्द से तीन दिन पहले (12 फरवरी) को गायब हुए युवक का शव गांव के ही एक कुएं में मिला। घटना के तीन दिन बाद शव बरामद हो पाया।  जिस समय परिवार वाले समाज के साथ SP आफिस ज्ञापन देने पहुंचे थे, उसी दौरान शव मिलने की सूचना आई। इससे गुस्साए परिवारवालों और समाज के लोगों ने हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने चारों तरफ ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया। वहां से गुजर रहे कुछ वाहनों में भी उन्होंने तोड़फोड़ कर दी।



सिर्फ बाइक मिली खेत पर



जानकारी अनुसार, 13 फरवरी को बरखेड़ा गिर्द के रहने वाले चंद्रभान सिंह यादव ने बजरंगगढ़ थाने में चचेरे भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके चाचा ईश्वरी सिंह का बेटा नीलम यादव (34) 12 फरवरी की रात लगभग 11:30 बजे खेत पर गया था। सोमवार सुबह तक भी वह वापस नहीं आया। चंद्रभान ने खेत पर जाकर देखा तो उसकी बाइक वहीं खड़ी थी, लेकिन नीलम दिखाई नहीं दिया। काफी खोजबीन के बाद भी नीलम नहीं मिला। इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। 



ये भी पढ़ें...






पास के खेत पर मृत मिला हिरण



नीलम की तलाश में खेत पर पहुंची पुलिस को एक हिरण मृत मिला। उस खेत की फेंसिंग में करंट लगा था। संभवतः उसी से हिरण की मौत हुई। यहीं से पुलिस को आशंका हुई कि शायद करंट की चपेट में आने से हिरण की मौत हुई। परिवार वालों ने आशंका जताई कि खेत मालिक द्वारा फेंसिंग में लगाए गए करंट से ही नीलम की मौत हो गई है। उन्होंने राजकुमार धाकड़, लखन धाकड़ और उनके अन्य साथियों पर नीलम की हत्या कर शव को कहीं छुपाने का आरोप लगाया। बुधवार को परिवारजन और समाज के अन्य लोग एसपी ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचे। यहां एएसपी विनोद सिंह को ज्ञापन सौंपा। सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि "ग्राम सतनपुर के नीलम यादव 12 फरवरी को खेत की रखवाली करने के लिए रात में घर से गया था। वहीं नीलम की करंट से मृत्यु कर शव को कहीं छुपा दिया गया है।



... आई शव मिलने की सूचना



समाज के लोग जब एसपी ऑफिस में ज्ञापन दे रहे थे, उधर पुलिस को नीलम का शव मिल गया। गांव के ही कुएं में उसका शव कंबल में लिपटा हुआ मिला। जैसे ही इसकी सूचना परिवार और समाज के लोगों के मिली, वह उग्र हो गए। एसपी ऑफिस से सभी हनुमान चौराहे पहुंचे और यहां सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वहां से कुछ वाहनों ने निकलने का प्रयास किया तो उनमें तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर पूरा प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया। लगभग दो घंटे की मशक्कत और एफआईआर के आश्वासन के बाद चक्काजाम खुला। एएसपी विनोद सिंह ने बताया कि गायब युवक का शव मिल गया है। आगे जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


Suspicious death of youth accused missing dead body found in well युवक की संदिग्ध मौत गुना में युवक लापता कुएं में शव मिला