इंदौर की पहली परिषद में जय सियाराम, ओम, घर-घर मोदी, हर घर कमलनाथ, मिस्टर बंटाधर के साथ ही उंगली करने, नया मुल्ला जैसे शब्द

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
इंदौर की पहली परिषद में जय सियाराम, ओम, घर-घर मोदी, हर घर कमलनाथ, मिस्टर बंटाधर के साथ ही उंगली करने, नया मुल्ला जैसे शब्द

संजय गुप्ता, INDORE. नगर निगम की छह दिसंबर (मंगलवार) को साढ़े छह घंटे चली परिषद की बैठक में कुछ अहम फैसले पारित होने के साथ ही कई शब्दों की गूंज रही। बाबरी ध्वंस पर शौर्य दिवस का आयोजन करने वाली बीजेपी ने बैठक की शुरूआत में ही इस दिवस के उपलक्ष्य पर जय श्रीराम के साथ ही जय-जय सियाराम के नारे लगा दिए। इसके साथ ही बीच-बीच में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम कई अहम प्रस्तावों के दौरान चलता रहा। संजीवनी केंद्र खुलने का श्रेय कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ को दिया, जिस पर हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा गूंजा। वहीं सड़कों पर खर्च की बात आई तो बीजेपी पार्षदों ने शुरूआत ही मिस्टर बंटाधार की सरकार पर ताना मारते हुए दिया, इस पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि खुद ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने ही बांड रोड के लिए गारंटी दी थी, जिसके चलते बीजेपी का महापौर कैलाश विजयवर्गीय यह सड़क बना सके। 



नए मुल्ला, उंगली करने, टांग अड़ाने जैसे शब्दों पर हो गई बहस 



एक सवाल पर बहस के दौरान कांग्रेस पार्षद रूबीना इकबाल द्वारा नए पार्षदों के टोकने पर नया मुल्ला कहा, जिस पर बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर बहस हो गई, इसके बदले में बीजेपी ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा एक सवाल के जवाब में उंगली करने और उठाने जैसे शब्दों का उपयोग किया जिस पर हंगामा होने पर उन्होंने यह शब्द वापस ले लिए। वहीं कांग्रेस की ओर से टांग अड़ाने, सदन की बैठक को नौटंकी कहने जैसे शब्दों पर भी हंगामा हुआ। कांग्रेस ने अधिकारियों को चंडाल चौकड़ी जैसे शब्द कहे। उधर एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला द्वारा महिला पार्षद को यह कहने पर कि मैं तो उनकी तरफ देखता भी नहीं हूं, पर हंगामा हो गया, कांग्रेस ने महिला अपमान कहा। इस पर बाद में शुक्ला ने कहा कि मेरा अपमान का मतलब नहीं था मैं तो सभापति की ओर देख कर बात कर रहा हूं। 



यह भी पढ़ेंः गुना में सरकारी चावल की तस्करी, SDM और तहसीलदार ने 300 क्विंटल चावल से भरा ट्रक पकड़ा; वेयर हाउस सील और मालिक पर एफआईआर



शहर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी प्रस्ताव हुआ पास



बैठक के दौरान शहर के हित में कई अहम प्रस्ताव पास हुए




  • हुकमचंद मिल की जमीन पर आईटी पार्क, बिजनेस सेंटर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ, महापौर ने कहा कि उम्मीद है एक साल में यह काम हो जाएगा और पहले मजूदरों की राशि दी जाएगी, जो 30 साल से ज्यादा समय से संघर्ष कर रहे हैं। 


  • पूरे शहर में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगेगा, जहां 100 से ज्यादा लोग आते-जाते हैं वहां यह सीसीटीवी लगेंगे और इसकी लिंक कमांड सेंटर में रहेगी। 12 हजार से ज्यादा कैमरे लगेंगे और यह देश का पहला शहर होगा जहां जनभागीदारी से यह सीसीटीवी लगेंगे।

  •    ग्रीन बांड जारी कर निगम जलूद में सोलर प्लांट लगाएगा और इसके लिए 300 करोड़ के बांड जारी होंगे। इससे निगम द्वारा हर माह पानी की पंपिंग के लिए हो रहे 25 करोड़ की बचत हो सकेगी। हालांकि इस प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस कर्ज लेकर काम कराने पर आपत्ति ली और कहा कि समिट जैसे कामों के लिए एक जगह पर सौ करोड खर्च हो रहे हैं, जो गैरजरूरी है, यदि बेवजह खर्च नहीं करेंगे तो कर्ज लेने की जरूरत नहीं होगी। 

  • पूर्व व परिश्चम शहर के लिए बनेगा जोनल प्लान

  • महापौर ने समापन के पहले कहा कि 196 अवैध कॉलोनियों को हम चुनाव से पहले वैध करने की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। शहरी सीमा में शामिल हुए 29 गांव के साथ ही बीजलपुर के लिए स्पेशल सेल बनाने की बात कही, ताकि इन एरिया के लिए मूलभूत सुविधा विकसित करने का काम हो सके। 



  • प्रस्ताव पास करने के लिए ओम कहा, अंत में जय श्रीराम



    समापन भाषण देने के बाद महापौर ने जय श्रीराम कहा। वहीं प्रस्ताव पास कराने के दौरान बीजेपी पार्षदों ने पास-पास करने की जगह ओम शब्द कहा। पूरे समय सदन में ओम शब्द की गूंज रही। 



    बीजेपी ने विकास किया, कांग्रेस ने सुई बनवाई



    बैठक के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच कई बार बहस हुई, बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, इस पर कांग्रेस ने भी कहा कि सुई से लेकर प्लेन तक कांग्रेस के कारण ही देश में बने हैं। बीजेपी ने बने हुए घर में केवल फर्नीचर बनाने का काम किया। दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी बनी रही।



    तो खुद करूंगा अधिकारियों का स्टिंग



    नेता प्रतिपक्ष चौकसे ने पूरे शहर में सीसीटीवी के साथ ही निगम में अधिकारी-कर्मचारियों के पास भी इन्हें लगाने की बात कही, जिससे कोई रिश्वत नहीं ले सके। उन्होंने कहा कि कोई बोल दे कि किसी विभाग में रिश्वत नहीं ली जाती। इस पर सभी की चुप्पी रही। फिर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है तो मैं एक महीने तक स्टिंग करके सबूत दे दूंगा। निगम में नक्शा घोटाला व सडक काम आदि में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस मुद्दा बनाने की कोशिश करती रही, लेकिन बीजेपी ने घोटाला मानने की जगह तकनीकी त्रुटि करार दिया। 



    ये प्रस्ताव भी हो गए पास



    विविध नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पास हो गए हैं, साथ ही गांधी हाल में लता मंगेशकर की प्रतिमा का प्रस्ताव पास हुआ तो वहीं बहुमंजिला पार्किंग में शुल्क बढाने का प्रस्ताव दोनों पक्षों के विरोध के पास निरस्त कर दिया गया। बायपास की रोड बनाने, कान्ह नदी शुद्धीकरण, एमआर-4 पर रोड चौड़ीकरण आदि प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में कुल 28 प्रस्ताव रखे गए थे।

     


    Indore Municipal Council Indore Municipal Council meeting Uproar in Indore Municipal Council meeting Religious slogans in Indore city council meeting इंदौर निगम परिषद इंदौर निगम परिषद बैठक इंदौर निगम परिषद बैठक में भारी हंगामा हंगामेदार रही इंदौर निगम परिषद बैठक इंदौर निगम परिषद में गूंजा जय सियाराम