जबलपुर में युवा महोत्सव का हंगामा, JNKVV ने 11 छात्रों पर की कार्रवाई, जुर्माना लगाया और कॉलेज भी बदल दिया

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में युवा महोत्सव का हंगामा, JNKVV ने 11 छात्रों पर की कार्रवाई, जुर्माना लगाया और कॉलेज भी बदल दिया

Jabalpur. जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई की है। दोषी पाए गए 9 छात्रों पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है, वहीं जांच में पूरी हंगामे के प्रमुख दोषी दो छात्रों को जिले से बाहर स्थित कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं 3 छात्रों के माफीनामा दिए जाने के बाद उन पर कार्रवाई होल्ड रखी है। आरोप है कि युवा महोत्सव के दौरान इन छात्रों ने हंगामा किया, कुर्सियां तोड़ीं और छात्राओं से बदसलूकी भी की थी। 



जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई




इस कार्रवाई के बाद विश्वविद्यालय के ऊधमी छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच में दर्जन भर से ज्यादा छात्रों को दोषी माना गया। वहीं जो छात्र हंगामे के सर्वाधिक दोषी पाए गए उनमें से एक को पवारखेड़ा होशंगाबाद और दूसरे को रीवा कृषि कॉलेज भेजे जाने के आदेश जारी हो चुके हैं। 



एक्स स्टूडेंट भी थे शामिल



इस हंगामे की जांच के बाद कुछ एक्स स्टूडेंट्स का नाम भी सामने आया है। जिसके बाद नोटिस जारी कर उक्त छात्रों के परिजन को कॉलेज बुलाया गया। जिसके बाद 3 छात्रों ने लिखित में आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे और कैंपस में भी कभी नजर नहीं आऐंगे। 



सीसीटीवी फुटेज में मिले अहम साक्ष्य



जांच समिति ने सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर निष्कर्ष निकाला कि युवा महोत्सव के दौरान जमकर हंगामा उक्त छात्रों द्वारा किया गया। कुछ छात्रों ने ऑडिटोरियम की 12 कुर्सियां तोड़ डालीं। गार्ड्स के रोकने पर भी हुड़दंग नहीं रुक पाया। बगैर कूपन खाना लेने पहुंचे छात्रों ने भी हंगामा किया। कुछ छात्रों ने बस चालक और छात्राओं के साथ बदसलूकी की थी। 


action taken on 11 students JNKVV Jabalpur Action on ruckus in youth festival जबलपुर न्यूज Jabalpur News 11 छात्रों पर लिया एक्शन जेएनकेविवि जबलपुर यूथ फेस्टिवल में हंगामे पर कार्रवाई