बीजेपी के कार्यक्रम में वंदे मातरम् बीच में रुकवाने पर बवाल, कांग्रेस बोली- राष्ट्रगीत का अपमान हुआ, कार्रवाई होना चाहिए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बीजेपी के कार्यक्रम में वंदे मातरम् बीच में रुकवाने पर बवाल, कांग्रेस बोली- राष्ट्रगीत का अपमान हुआ, कार्रवाई होना चाहिए

BHOPAL. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में रविवार (26 फरवरी) को बूथ विस्तारक योजना की बैठक में उस वक्त संन्नाटा छा गया, जब राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन रुकवाया गया। इसके बाद दोबारा से वंदे मातरम का गायन किया गया। इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर राष्ट्रगीत का अपमान करने का आरोप लगाया है और कहा कि राष्ट्रगीत का अपमान करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।



बीजेपी कार्यालय में हुई बूथ विस्ताक योजना की बैठक



आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार (26 फरवरी) को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बूथ विस्ताक योजना की बैठक हुई। जिसमें प्रदेशभर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद ​थे। बैठक से पहले वंदे मातरम् गायन शुरू हुआ। सही तरीके से राष्ट्रगीत न गाने पर बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने पदाधिकारियों को बीच में ही टोकते हुए रोक दिया। और फिर दोबारा से गायन करने को कहा गया। फिर सभी ने दोबारा से राष्ट्रगीत का गायन किया।



कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग



बीजेपी के राष्ट्रगीत के गायन के मामले को कांग्रेस ने हाथों हाथ लपकते हुए कहा कि यह वंदे मातरम् का अपमान है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का अपमान किय है वो निंदनीय है। इसके लिए मंच पर जो भी नेता मौजूद थे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। प्रशासन बिना किसी दबाव के इन नेताओं पर कार्रवाई करे। 



राष्ट्रगीत बीच में रोकने पर कांग्रेस का ट्वीट



राष्ट्रगीत को बीच में रुकवाए जाने को लेकर कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर हो गई। पार्टी के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने बैठक का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इसे देशद्रोही कृत्य बताते हुए पूछा कि क्या इस कृत्य को करने वालों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाई जाएगी?



विकास यात्राओं के विरोध पर बोली बीजेपी- यह हमारे लिए संजीवनी



बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को बूथ विस्तारक योजना की बैठक के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विकास यात्राओं के विरोध सवाल पर कहा कि यदि कहीं ऐसा हुआ है तो वे भी हमारे लिए संजीवनी है। उन्होंने कहा- 230 विधानसभाओं में से चार-छह जगह ऐसा हुआ भी है तो हमें अपडेट करने की जरूरत है। अगर कोई समस्या आई है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी है। हम इसे गलत नहीं मानते। ये अच्छा ही है। उन्होंने कांग्रेस की 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी ने वल्लभ भवन में बैठकर सरकार नहीं चलाई। मुख्यमंत्री (शिवराज​ि सिंह चौहान) अभी झाबुआ में हैं। ये, वल्लभ भवन में बैठकर दलाली करने वाली सरकार नहीं है। जनता के बीच अकाउंटेबिलिटी के साथ काम करने वाली सरकार है। बता दें कि मध्यप्रदेश में चल रही विकास यात्राओं का आज समापन हो रहा है। सीएम आज झाबुआ और सीहोर जिले में समापन समारोह में शामिल हो रहे हैं।


राष्ट्रगीत कांग्रेस राष्ट्रगीत रूकवाया बीजेपी भोपाल बीजेपी राष्ट्रगीत National Anthem Congress National Anthem stopped BJP Bhopal BJP National Anthem
Advertisment