UPSC टॉपर्स के टिप्सः मेंस में शार्ट नोट्स बनाएं, हर इश्यू को एक पेज में लिखने की प्रैक्टिस करें

author-image
एडिट
New Update
UPSC टॉपर्स के टिप्सः मेंस में शार्ट नोट्स बनाएं, हर इश्यू को एक पेज में लिखने की प्रैक्टिस करें

भोपाल। राजधानी के मिंटो हॉल (Minto Hall) में बुधवार, 13 अक्टूबर को सिविल सर्विसेज (Civil Services) की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए "सफलता के मंत्र" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें यूपीएससी एग्जाम-2020 (UPSC Exam 2020) में चुने गए प्रदेश के 35 टॉपर्स ने परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स के साथ उनके सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सभी टॉपर्स का सम्मान किया।

एग्जाम के पैटर्न को समझना जरुरी- जाग्रति

यूपीएससी टॉपर जागृति अवस्थी (Jagriti Awasthi) ने कहा कि सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करने वाले युवाओं को पहले परीक्षा के प्रारूप को समझना चाहिए फिर निरंतर प्रयास करना चाहिए। अपनी कमियों को पहचानना चाहिए और उन्हें एक-एक कर दूर करना चाहिए। जब सभी कमियां दूर हो जाती हैं तो रिजल्ट शत-प्रतिशत मिलने लगते हैं। आलीराजपुर (Alirajpur) की टॉपर राधिका गुप्ता ने कहा कि यह परीक्षा धैर्य और संयम सिखाती है। अपनी मेहनत पर कभी शंका मत कीजिए। हमेशा खुद पर भरोसा रखिए। आपको सफलता जरूर मिलेगी। 

इंस्पिरेशन जरूर रखिए ये आपको कभी गिवअप नहीं करने देगी

यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper Talk) ऋषभ रूनवाल ने कहा कि निरंतर पढ़ाई की अहमियत तो अपनी जगह है ही पर अपनी रूचि को भी मत छोड़िए। हमेशा अपने साथ एक इंस्पिरेशन रखिए, ये आपको कभी गिवअप नहीं करने देती। टॉपर निविशी त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए इंटरनल मोटिवेशन बहुत काम आता है। यदि आप अपने लक्ष्य के लिए डेडिकेटेड हैं तो आप इसे हासिल कर सकते हैं। भले ही परिस्थिति चाहे जो भी हो। टॉपर विनीत बंसोड़ ने युवाओं से कहा कि जो सफल हो रहे हैं उनसे तो सीखिए ही लेकिन उनसे भी सीखिए जो असफल हुए हैं। स्मार्ट वर्क करें, हार्ड वर्क करें और पॉजिटिव लोगों के बीच रहें। 

जानिए युवाओं के सवालों पर टॉपर्स के जवाब

Q. यदि परीक्षा की तैयारी के लिए 5 से 8 घंटे नहीं दे पाएं तो क्या करें?
A.: सिलेबस ज्यादा है। डेली एफर्ट डालना होगा। छोटे-छोटे टारगेट बनाइए। कन्सेस्टेंसी जरूरी है। धीरे-धीरे टाइमिंग बढ़ाकर आदत बनाइए।
Q. जब शुरूआत करते हैं तो यह कंफ्यूजन होता है कि स्टार्ट कहां से करें?
A. सिलेबस और प्रीवियस ईयर के पेपर को मैप कर लीजिए। जिसमें आपकी रूचि हो, शुरूआत वहां से करें। लिख-लिखकर पढ़िए।
Q. ऐसा देखा जाता है कि हिंदी माध्यम (Hindi Medium) के स्टूडेंट कम स्कोर कर पाते हैं, ऐसा क्यों?
A. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, आप परीक्षा हिंदी या इंग्लिश माध्यम दोनों से परीक्षा दे सकते हैं। हिंदी माध्यम वाले भी इस परीक्षा में सलेक्ट होते हैं। 

मेंस में शार्ट नोट्स बनाएं, किसी भी इश्यू को एक पेज में लिखें

Q. शॉर्ट नोट्स क्यों जरूरी है, यह कैसे बनाएं?
A. मेंस एग्जाम में शॉर्ट नोट्स की अहमियत बहुत ज्यादा है। आपके पास रिवीजन के लिए बहुत ज्यादा टाइम नहीं होता, ऐसे में शॉर्ट नोट्स आपकी मदद करते हैं। नोट्स बनाते हुए किसी भी इश्यू को एक पेज में कवर करें।       
Q. एग्जाम के दौरान हड़बड़ी हो जाती है और कुछ नंबर से चूक जाते हैं?
A. ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पेपर सॉल्व करें। जिससे गलती पता चले और वो रिपीट न हो। 
Q. दृष्टिबाधित अभ्यर्थी नोट्स नहीं बना सकता तो वह क्या करे?
A. ऑनलाइन वीडियो का सहयोग लें, आजकल यह कई कोचिंग प्रोवाइड करती हैं। खुद बोल-बोलकर ऑडियो नोट्स बनाए। यह दो-दो मिनट के हो सकते हैं। एग्जाम से पहले इन्हें सुन लें।

तैयारी के दौरान इमोशनल बैलेंस भी बेहद जरूरी, डायरी मेंटेन करें

Q. परीक्षा की तैयारी के समय इमोशनली स्टेबल कैसे रहें?
A. निगेटिव लोगों से दूर रहें, ज्यादा से पॉजिटिव लोगों के बीच रहें। इमोशनल बैलेंस होना बेहद जरूरी है। डायरी में अपने इमोशन को लिखें और उसका कारण भी। तब पता चलेगा कि अधिकतम इमोशन तो अनबेस्ड( निराधार) हैं। 
Q. ऑफिस में जॉब करने वाले टाइम मैनेजमेंट कैसे करें?
A. ऑफिस के बाद 4 से 5 घंटे का समय पढ़ाई के लिए निकालें। वीकेंड पर ज्यादा समय दें। परीक्षा के समय अन्य छुट्टियां लेकर तैयारी करें। जब टाइम कम होता है तब और ज्यादा हम फोकस हो जाते हैं।

एग्जाम से दो महीने पहले डेली दो पेपर सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें

Q. स्कोर अच्छा करने के लिए क्या करें?
A. डेली दो पेपर लिखें, एग्जाम से पहले दो महीने तक इसी की प्रैक्टिस करें। इससे एग्जाम के समय दिक्कत नहीं होगी। 

Q. जब फेलियर एक दो नंबर से हो तो इसे डील कैसे करें?
A. फेलियर मोटिवेशन देता है कि डिस्टेंस काफी कम रहा। मतलब थोड़ी और मेहनत करना है, सफलता मिल जाएगी। फाइटिंग स्प्रिट होना चाहिए। पूरा एफर्ट लगाएंगे और बिना लड़े हार नहीं मानेंगे।

Bhopal The Sootr यूपीएससी civil services Minto Hall मिंटो हॉल UPSC Exam 2020 upsc toppers tips upsc prepration upsc scuccess story mp upsc topper