इंदौर में भारी पड़ रहा अफसरों का नाइट कल्चर प्रयोग, BJP कोर कमेटी के बाद अब मंत्री उषा ठाकुर ने इसे निशाचरी व्यवस्था बताया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में भारी पड़ रहा अफसरों का नाइट कल्चर प्रयोग, BJP कोर कमेटी के बाद अब मंत्री उषा ठाकुर ने इसे निशाचरी व्यवस्था बताया

संजय गुप्ता, INDORE. मिनी मुंबई इंदौर में 50 दिन पहले नाइट कल्चर शुरू करने का अधिकारियों का प्रयोग शहर पर भारी पड़ रहा है। दो दिन पहले ही एलआईजी चौराहे पर एक लड़की की पिटाई चार अन्य लड़कियों ने की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब पयर्टन मंत्री उषा ठाकुर ने भी खुलकर इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे खुला रखने की व्यवस्था निशाचरी है। इसे बंद किया जाना चाहिए, यह व्यवस्था भारतीय संस्कृति में मान्य नहीं है। इसे लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगी। ठाकुर ने बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के बच्चों द्वारा भी एक प्रोग्राम में हंगामा करने को लेकर कहा कि यह हमारी संस्कृति नहीं है। 



सभी बीजेपी नेता इसके खिलाफ है



ठाकुर ने यहां तक कहा कि बीजेपी के सभी नेता इस व्यवस्था के खिलाफ है। कुछ दिन पहले ही जिले के प्रभारी व गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा की इंदौर दौरे के दौरान हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में इसे लेकर लगभग सभी नेताओं ने विरोध जताया था लेकिन इसके बाद भी इस नाइट कल्चर को कंट्रोल करने को लेकर कोई नीति नहीं बनी। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तो लगातार ब्यूरोक्रेसी पर हमला कर रहे हैं। कोर कमेटी की बैठक के दौरान भी विजयवर्गीय ने नाइट कल्चर को लेकर खासा विरोध जताया था। 



एक के बाद एक कई घटनाएं आ रही सामने



पांच दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवती को कार में जबरन बैठाने का मामला था। हालांकि बाद में युवती ने उसे रिश्तेदार बताया, थाने में शिकायत की, बाद में एक पत्रकार को थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के बेटों रूद्राक्ष व अंजनेश शुक्ला के साथ भतीजे विक्की शुक्ला व अन्य ने एक क्लब में हुए रैपर किंग (अर्पण कुमार) के स्टेज शो में जमकर हंगामा किया। कार्यक्रम महेशवर के पूर्व बीजेपी विधायक रामेशवर राव के बेटे युवराज, दीपेश वलवानी और अभिशाक्य आदि ने मिलकर कराया था। इसके बाद एलआईजी चौराहे की घटना सामने आई।



यह है आदेश



सितंबर माह के मध्य में जिला प्रशासन ने नाइट कल्चर को लेकर आदेश जारी किया था कि बीआरटीएस कॉरिडोर के दोनों ओर सौ-सौ मीटर तक के सभी संस्थान (शराब दुकान, बार लाइसेंस वाले रेस्त्रां, पब छोड़कर) 24 घंटे खुला रख सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने रात को गश्त बढ़ाने और अधिक बल लगाने की बात कही तो सिटी बस कंपनी ने अधिक सिटी बस चलाई। लेकिन देखने में आया कि रात को युवक-युवतियों का घूमना-फिरना बढ़ गया है और कई तरह के आपत्तिजनक वीडियो व घटनाएं सामने आ रही है। इसके बाद लगातार इस नाइट कल्चर का विरोध हो रहा है।


MP News एमपी न्यूज Indore Night Culture Indore Girls Fight Minister Usha Thakur against Night Culture इंदौर नाइट कल्चर इंदौर गर्ल्स फाइट नाइट कल्चर के खिलाफ मंत्री उषा ठाकुर