/sootr/media/post_banners/8363fac5ec4f94c3b59be232fd4a555c1b53f2bc1298b2ea35d10266a7e2bf11.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में वेलेंटाइन डे को काउ हग डे के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। मप्र गौ संवर्धन बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे 14 फरवरी को गाय को गले लगाएं और वेलेंटाइन डे की जगह गौ आलिंगन दिवस मनाएं। बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा कि इससे लोगों में गाय के प्रति प्रेम बढ़ेगा और वे गौ संवर्धन की तरफ आगे बढ़ेंगे। बोर्ड सदस्य भी गौशाला जाएंगे और लोगों को इसके प्रति जागरुक करेंगे।
गाय को गले लगाने से दूर होगी ब्लड प्रेशर की समस्या
स्वामी अखिलेश्वरानंद का कहना है कि गाय को गले लगाने से न सिर्फ लोगों का तनाव दूर होगा,बल्कि उनका ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल रहेगा। गौ-संवर्धन बोर्ड ने केन्द्र सरकार के भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को 'गौ-आलिंगन दिवस' मनाने की अपील का समर्थन किया गया है। उन्होंने कहा है कि गौ-संवर्द्धन बोर्ड समर्थन करने के साथ प्रदेशवासियों से आग्रह भी करता है कि 14 फरवरी को लोग अपने बच्चों और युवाओं को पास की गौ-शाला जाकर गाय-बछड़ों को गले लगाने और गौ-ग्रास खिलाने के लिए प्रेरित करें। इन मूक प्राणियों को गुड़ खिलाएं और उन्हें गले लगा कर अपने मन की संवेदना, करूणा, वात्सल्य और अपनत्व प्रदान करें।ये खबर भी पढ़ें...
सीएम इंटर्नशिप योजना में ग्वालियर जिले को मिले 60 मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र, नियुक्ति पत्र के साथ ट्रेनिंग भी दी।
ये खबर भी पढ़ें...
वेस्टर्न कल्चर को छोड़ देशी बनें युवा
स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा कि ये युवाओं को संदेश देने की भी एक कोशिश है। वे वेलेंटाइन डे पर प्रेम का भौंडा प्रदर्शन करते हैं और इसे अपनी संस्कृति बताते हैं,इससे दूर होकर उनको गाय को प्रेम करना चाहिए। गाय सिर्फ एक पशु नहीं बल्कि माता है जो उन्हें दूध,दही,मक्खन देकर स्वस्थ्य रखती हैं। अखिलेश्वरानंद कहते हैं कि उनको भरोसा है कि देश के युवा उनके इस प्रयास से प्रभावित होंगे और वे देशी बनकर विदेशी संस्कृति से दूर होंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us