देव श्रीमाली, GWALIOR. पहली स्टॉपेज सूची में ग्वालियर का नाम देख शुरू हुआ विरोध और डिमांड का असर हो गया। एक अप्रैल से शुरू होने जा रही अत्याधुनिक वंदे मातरम ट्रैन के हॉल्ट की फाइनल सूची में ग्वालियर का नाम आ गया है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलकर नई दिल्ली जाएगी और फिर लौटेगी।
शताब्दी की तुलना में एक घंटे कम लगेगा भोपाल से दिल्ली के बीच
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा संचालित होने वाली यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच की दूरी महज 7 घंटे 50 मिनिट में तय करेगी यानी शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटा कम में यह अपनी दूरी तय कर लेगी।
यह रहेगा वंदे मातरम का टाइम टेबल
आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह रहेगा इस ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 20171
रानी कमलापति से भोपाल से नई दिल्ली
स्टेशन समय
- रानी कमलापति 5.30 सुबह
ट्रेन संख्या 20172
नई दिल्ली से रानी कमलापति भोपाल
- नई दिल्ली 14.30 ( 2.30 दोपहर)
इस ट्रेन में है कई खासियत
वन्दे मातरम ट्रेन में यात्रियों को वाई फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा मिलेगी। इसके हर कोच में 32 इंच की एक स्क्रीन लगाई गई है। इसकी सबसे खास बात है इसके एक्जीक्यूटिव कोच में लगी कुर्सी। यह कुर्सी 180 डिग्री घूमने वाली है यानी यात्री इससे चारो तरफ घूम सकेगा। वंदे मातरम ट्रैन से यात्री ग्वालियर से भोपाल और भोपाल से ग्वालियर की दूरी महज 4 घंटे 18 मिनिट में पूरी कर सकेंगे।