इंदौर (Indore) में चूड़ीवाले युवक की पिटाई मामले को लेकर सियासत जारी है। मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा (vd sharma) ने भी पिटाई मामले में बयान दिया है। उन्होंने छतरपुर में कहा, ''इस चूड़ीवाले को 2 आईडी रखने की क्या जरूरत थी, नाम बदलकर पहचान छुपाने की क्या जरूरत थी। ये लोग रणनीति के तहत ऐसे काम करते हैं। ये सॉफ्ट आतंकवाद है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं बल्कि उखाड़कर फेंक देना चाहिए, ठीक कर देना चाहिए।''
गृहमंत्री बोले- नाम छुपाने वाले अपराधी
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने ट्वीट के जरिए कहा कि जो लोग अपना 2-3 पहचान पत्र रखते हैं, अपना नाम छुपाते हैं, वे अपराधी हैं। पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिन्होंने आरोपी के साथ मारपीट की है।
रामेश्वर शर्मा ने ओवैसी पर साधा निशाना
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar sharma) ने AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए कहा- थाना घेरना, भीड़ इकट्ठा करना, धार्मिक नारे लगाना हमें भी आता है, पर हम बाबा साहेब के बनाएं संविधान पर भरोसा करते हैं। मुस्लिम तुष्टिकरण की दुकान कहीं और सजाओ यहां भड़काने के लिए मियां दिग्विजय सिंह काफी है।
ओवैसी ने हिंदुत्व पर बोला हमला
ओवैसी ने कहा, 'विराट हिंदुत्ववादी' खुद को 'विराट' महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फ़क़ीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है। ये कम-ज़र्फ़ी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है। अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैंसर की तरह फैलती रहेगी।