RAJNAGAR. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुजुर्ग महिला की शिकायत के बाद एसडीएम और पुलिस अधिकारी को फटकार लगाई। वो छतरपुर की राजनगर विधानसभा में विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। अवैध शराब बिकने की शिकायत के बाद उन्होंने टीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
राजनगर में हुई आमसभा
प्रदेशभर में बीजेपी विकास यात्रा जारी है। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा विकास यात्रा के दौरान छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में आमसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां एक बुजुर्ग महिला ने उनसे अवैध शराब बिक्री की शिकायत की। इसके बाद वीडी शर्मा ने मंच से ही एसडीएम और टीआई को फटकार लगा दी।
ये भी पढ़ें...
अवैध शराब की शिकायत हुई
शर्मा ने टीआई को बुलाकर कहा कि ये बहनें शिकायत कर रही हैं कि गांव में अवैध शराब बिक रही है। अब मैं देखूंगा कि कोई भी अवैध शराब आज के बाद यहां बिकनी नहीं चाहिए। उन्होंने थाना प्रभारी को चेतावनी दी कि अब अवैध शराब बिकने की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। शर्मा ने सख्त लहजे में कहा स्कूल, कॉलेज, मंदिर के पास शराब बिकी तो सख्त कार्रवाई होगी।
बागेश्वर धाम भी पहुंचे बीजेपी नेता
बीजेपी नेता वीडी शर्मा बागेश्वर धाम पहुंचे और बालाजी हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। वे श्री हनुमत कथा और चतुर्थ 121 कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुए। इसके बाद वे पन्ना के सर्किट हाउस के लिए रवाना हो हुए। 15 फरवरी की रात्रि वे यहीं विश्राम करेंगे।